UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Sudden application of brakes in a moving bus causes the passenger to lean forward, which law does it follow?

एक गतिशील बस में अचानक ब्रेक लगाने से सवारी आगे की ओर झुक जाती है, यह किस नियम का पालन करता है?

  • न्यूटन के द्वितीय नियम का / Newton's second law

  • न्यूटन के प्रथम नियम का / Newton's first law

  • न्यूटन के तृतीय नियम का / Newton's third law

  • संवेग के नियम का / Law of momentum

Question 2:

Which of the following is produced using 'Haber Process'?

निम्नलिखित में से कौन-सा 'हैबर प्रोसेस' का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

  • सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

  • अमोनिया / Ammonia

  • ओजोन / Ozone

Question 3:

Which of the following organs secretes bile juice?

निम्नलिखित अंगों में से कौन-सा अंग पित्त रस का स्राव करता है?

  • गुर्दा / Kidney

  • हृदय / Heart

  • यकृत / Liver

  • मस्तिष्क / Brain

Question 4:

Which legislature recently passed a bill giving 10 percent reservation to the Maratha community in education and government jobs?

हाल ही में किस विधानमंडल ने मराठा समुदाय को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाला विधेयक पारित किया ?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • महाराष्ट्र / Maharashtra

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • गुजरात / Gujarat

Question 5:

Who has recently launched the mobile app 'Sarathi 2.0'?

हाल ही में मोबाइल ऐप 'सारथी 2.0' किसने लॉन्च की है?

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) / State Bank of India (SBI)

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) / Reserve Bank of India (RBI)

  • भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) / Insurance Regulatory and Development Authority of India (IRDAI)

  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) / Securities and Exchange Board of India (SEBI)

Question 6:

स्वरों का उच्चारण –

  • व्यंजनों की सहायता से होता है।

  • अनुनासिक की सहायता से होता है।

  • बिना किसी की सहायता से होता है। 

  • अनुस्वार की सहायता से होता है।

Question 7:

'आना जाना' में अपेक्षित विराम चिह्न है- 

  • पूर्णविराम 

  • अर्द्धविराम 

  • योजक चिह्न 

  • प्रश्नवाचक चिह्न 

Question 8:

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध है? 

  • कवयित्री 

  • कवयीत्री 

  • कवियित्री 

  • कवीयित्री 

Question 9:

'शहर' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है? 

  • जातिवाचक संज्ञा 

  • भाववाचक संज्ञा

  • समूहवाचक संज्ञा 

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा 

Question 10:

'शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।' इस वाक्य में 'स्वयं' सर्वनाम का कौन-सा भेद है? 

  • पुरुषवाचक 

  • निश्चयवाचक 

  • संबंधवाचक 

  • निजवाचक 

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT