Question 1:
'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है-
Question 2:
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो क्रिया के भेद वाला सही विकल्प है।
दीपा ने गाय को चारा खिलाया।
Question 3:
निम्न में अव्यय है-
Question 4:
'विधात्री' शब्द का पुल्लिंग बताइए ।
Question 5:
' बाँह' का सामान्य बहुवचन है ______ ।
Question 6:
'शायद कल यहाँ निर्माण का शिलान्यास होगा।' इस वाक्य में क्रिया किस काल का बोध करा रही है?
Question 7:
"चौकी" का तत्सम शब्द है –
Question 8:
'बदनसीब' शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
Question 9:
इनमें से कौन-सा शब्द 'एला' प्रत्यय से निर्मित नहीं है?
Question 10:
वह एक उत्तम व्यक्ति है।
उक्त वाक्य में रेखांकित पद 'उत्तम' का विलोम क्या है?