UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

_____________ is a popular monsoon entertainment in Uttar Pradesh and Bihar.

___________ उत्तर प्रदेश एवं बिहार का बारिश के मौसम का एक लोकप्रिय मनोरंजन है।

  • रसिया / Rasiya

  • स्वांग / Svanga

  • झूला / Jhoola

  • विरहा / Viraha

Question 2:

Who is considered to be the Father of Modern Computers ?

आधुनिक कंप्यूटरों का जनक किसे माना जाता है?

  • James Gosling / जेम्स गोसलिंग

  • Alan Turing / एलन ट्यूरिंग

  • Charles Babbage / चार्ल्स बैबेज

  • Gordon E Moore / गॉर्डन ई. मूरे

Question 3:

Which of these is NOT a part of the MS Office Suite ?

निम्नलिखित में से कौन सा एमएस ऑफिस सुइट का हिस्सा नहीं है?

  • Projects / प्रोजेक्ट्स

  • Power Point / पावर पॉइंट

  • Word / वर्ड

  • Excel / एक्सेल

Question 4:

_____________ is a popular monsoon entertainment in Uttar Pradesh and Bihar.

___________ उत्तर प्रदेश एवं बिहार का बारिश के मौसम का एक लोकप्रिय मनोरंजन है।

  • स्वांग / Svanga

  • झूला / Jhoola

  • विरहा / Viraha

  • रसिया / Rasiya

Question 5:

'शहर' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है? 

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा 

  • जातिवाचक संज्ञा 

  • भाववाचक संज्ञा

  • समूहवाचक संज्ञा 

Question 6:

Hirakund Dam, one of the largest dams in the world, is built on the _______ river.

दुनिया के सबसे बड़े बाँधों में से एक हीराकुंड बाँध, _______ नदी पर बना है।

  • महानदी / Mahanadi

  • कावेरी / Kaveri

  • व्यास / Vyas

  • नर्मदा / Narmada

Question 7:

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध है? 

  • कवयीत्री 

  • कवीयित्री 

  • कवियित्री 

  • कवयित्री 

Question 8:

Where is Raisina Hill located?

रायसीना हिल कहाँ स्थित है?

  • यह वह स्थान है, जहाँ जम्मू और कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया था। /This is the place where the Dogra rulers of Jammu and Kashmir built their fort in Jammu.

  • यह श्रीनगर में स्थित है। / It is situated in Srinagar.

  • यह राष्ट्रपति भवन वाले स्थान पर स्थित है। / It is situated at the place of Rashtrapati Bhavan.

  • यह कन्याकुमारी में स्थित एक चट्टानी संरचना है, जहां स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित की गई थी। / It is a rock formation located in Kanyakumari, where the statue of Swami Vivekananda was installed.

Question 9:

On which phone number has the 'Women Helpline' facility of Uttar Pradesh state been started?

उत्तर प्रदेश राज्य की 'महिला हेल्पलाइन' की सुविधा किस फोन नम्बर पर शुरु की गई है?

  • 1661

  • 1009

  • 1090

  • 1190

Question 10:

'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है- 

  • अनाहूत 

  • अभ्यागत 

  • अतिथि 

  • रिश्तेदार 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.