UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024)

Question 1:

Five words have been given, out of which four are alike is some manner and one is different. Select the odd one.

Satellite, Star, Sun, Earth, Universe

नीचे पाँच शब्द दिए गए हैं, जिनमें से चार किसी ना किसी प्रकार से एक समान हैं और एक इनमें भिन्न है। भिन्न का चयन करें-

उपग्रह, तारा, सूर्य, पृथ्वी, ब्रह्माण्ड

  • Satellite / उपग्रह

  • Star/तारा

  • Universe / ब्रह्माण्ड

  • Earth / पृथ्वी

Question 2:

'कोई आदमी आया है' वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है- 

  • निश्चयवाचक 

  • संबंधवाचक 

  • अनिश्चयवाचक 

  • प्रश्नवाचक 

Question 3:

निम्नलिखित गंद्याश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

इस रत्नगर्भा वसुंधरा के अंतःस्थल में हीरे-मणि- माणिक्य और सम्पदा का अभाव नहीं है। धरती का विस्तीर्ण अतल गर्भ अनंत धनराशि से भरा पड़ा है। आवश्यकता है, इसके वक्ष को चीरकर उन्हें उगलवा लेने वाले दृढ़ संकल्प और साहस की। धरती के अंदर विद्यमान धनराशि के कारण ही धरती वसुंधरा कहलाती है। इस धरा पर रहने वाले कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि यदि भाग्य में नहीं है तो हथेली पर आई वस्तु भी नष्ट हो जाती है। जब हम अपना चिंतन केवल भाग्यवाद को आधार मानकर करते हैं, तो हम लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपेक्षित प्रयत्न नहीं करते। प्रयत्न के अभाव में फल भी नहीं मिलता और लोग भाग्य को दोष देते रहते हैं। ऐसे भाग्यवादी लोगों को कायर माना जाता है। अकूत सम्पदा तो उसी को मिल सकती है जो पूर्ण संकल्प के साथ कार्य में प्रवृत्त हो। जैसे अर्जुन का ध्यान पक्षी की बेधे जाने वाली आँख पर था, उसी प्रकार जो लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ होकर सतत प्रयासशील रहता है, समय के परिपाकं के साथ उस लक्ष्य को पाने में सफल हो जाता है। ऐसे लोग जो भाग्य के सहारे बैठे रहते हैं और प्रतीक्षा करते रहते हैं कि अली बाबा की सिम-सिम वाली गुफा का द्वार कब खुलता है, उन्हें जब असफलता का अँधेरा अपने चारों ओर घिरता दिखाई देता है, तब वे पछतावा करते हैं कि उन्होंने व्यर्थ ही समय गँवा दिया। मनुष्य के पास सभी कुछ पा लेने की क्षमता होती है, पर कैसे उसे पाया जाएगा उसके लिए संपूर्ण निर्णयशक्ति, दृढ़ संकल्प  और अपेक्षित परिश्रम आवश्यक है। कई बार लक्ष्य के एकदम समीप पहुँच कर हम प्रयत्न करना छोड़ देते हैं और भाग्य को दोष देते हैं। भाग्य जैसी कोई वस्तु या तो होती ही नहीं है और या परिश्रम की चाबी के साथ मिलकर भाग्य की चाबी काम करती है। भाग्य की अकेली चाबी सफलता के ताले को नहीं खोल सकती। इसीलिए कवि तुलसीदास ने कहा है- कायर मन कर एक अधारा । दैव दैव आलसी पुकारा ॥  

गद्यांश में कायर किसको माना गया है ?

 

  • जो मेहनत करने से पीछे न हटे । 

  • जो पड़ोसी के ललकारने पर घर के अंदर छिप जाए।

  • जो अपेक्षित परिश्रम से डरकर भाग्य का आश्रय ले ।

  • जो युद्ध में शत्रु को पीठ दिखाकर भाग जाए।

Question 4: UPSSSC Junior Assistant (16 June 2024) 1

  • d

  • a

  • c

  • b

Question 5:

In which city of Uttar Pradesh are historical monuments like Bada Imambara and Chhota Imambara located?

उत्तर प्रदेश के किस शहर में ऐतिहासिक स्मारक जैसे बड़ा इमामबाड़ा और छोटा इमामबाड़ा स्थित है?

  • वाराणसी / Varanasi

  • कानपुर / Kanpur

  • लखनऊ / Lucknow

  • अलीगढ़ / Aligarh

Question 6:

निम्नलिखित में से कौन-सा छंद प्रकार नहीं है? 

  • दृष्टांत 

  • सोरठा 

  • चौपाई 

  • दोहा 

Question 7:

The quantity of a commodity which a consumer is willing and able to buy, keeping the prices, interests and preferences of the given commodities fixed, is called the quantity of that commodity.

किसी वस्तु की वह मात्रा, जो एक उपभोक्ता दिए गए वस्तुओं की कीमतों, रूचियों और अनधिमानों को निश्चित रखते हुए खरीदने को तैयार है, और क्षमता रखता है, को उस वस्तु की कहते है ।

  • उपयोगिता / Utility

  • मूल्य / Price

  • मांग / Demand

  • आपूर्ति / Supply

Question 8:

Which of the following is produced using 'Haber Process'?

निम्नलिखित में से कौन-सा 'हैबर प्रोसेस' का उपयोग करके उत्पादित किया जाता है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

  • ओजोन / Ozone

  • सल्फर डाइऑक्साइड / Sulfur dioxide

  • अमोनिया / Ammonia

Question 9:

The polity of a country is designed according to its __________ and any change in the polity is possible only when an amendment is made.

किसी देश के राज्यतंत्र को उसके  __________ के अनुसार डिजाइन किया जाता है और राज्यतंत्र में कोई भी बदलाव तभी संभव है, जब कोई संशोधन किया जाए।

  • सरकार / Government

  • प्रस्तावना / Preamble

  • लोग / People

  • संविधान / Constitution

Question 10:

Kushinagar is important for Buddhists because Gautam Buddha.

कुशीनगर बौद्धों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि गौतम बुद्ध :

  • यहाँ पैदा हुए थे। / was born here.

  • ने यहाँ ज्ञान प्राप्त किया था। / attained enlightenment here

  • ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद यहाँ अपना पहला उपदेश दिया था / preached his first sermon here after, attaining enlightenment.

  • यहाँ मर गए थे / died here

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.