UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following algorithms is used for reinforcement machine learning?

निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम प्रबलन मशीन लर्निंग के लिए उपयोग किया जाता है? 

  • Q-लर्निंग Q-Learning

  • प्रिंसिपल कॉम्पोनेन्ट एनालिसिस (PCA) Principal Component Analysis (PCA)

  •  नैवे बाएस Naive Bayes

  • फास्ट फॉरेस्टक्वांटाइल Fast ForexQuantile

Question 2:

'वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा -

  • वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था।

  • क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया।

  • वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।

  •  दंड से बचने के लिए वह भाग गया।

Question 3:

दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन होता है उसे क्या कहते हैं?

  • समास

  • कारक

  •  संधि

  • उपसर्ग

Question 4:

Four of the following five are alike in a certain way and so form a group. Which one does not belong to that group?

निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन सा उस समूह से नहीं है?

Herd, Flock, Shoal, Pride, Lion

  • Herd

  • Shoal

  • Lion

  • Flock

Question 5:

Which of the following is NOT an internet browser ? 

निम्नलिखित में से कौन सा एक इन्टरनेट ब्राउज़र नहीं है? 

  • Firefox / फायरफॉक्स

  • Safari / सफारी

  • Panda / पांडा 

  • Chrome / क्रोम 

Question 6:

'राजा ने ब्राह्मण को धन दिया' वाक्य के रेखांकित पद में कारक है-

  • कर्त्ता कारक

  • कर्म कारक

  • संप्रदान कारक

  • अपादान कारक

Question 7:

In MS Word, if you press the Tab key within a table, the cursor moves you to the _______.

एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको ______ में ले जाता है। 

  • previous column 

  • previous row

  • next table 

  • next column 

Question 8:

उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा बांध आयतन के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा बांध है?

  • रिहन्द बाँध Rihand Dam

  • माताटीला बाँध Matatila Dam

  •  राम गंगा बाँध Ram Ganga Dam

  • मेजा बाँध Meja Dam

Question 9:

दिए गए विकल्पों में से  एक का अर्थ 'घोड़ा' है- 

  • तुरई

  • तरंग

  • तुरंग

  •  तुरन्त

Question 10:

According to 2011 census, which was the only state which had negative exponential population growth rate during the year 2001-2011?

2011 जनगणना के अनुसार, कौन-सा एकमात्र राज्य था जिसका वर्ष 2001-2011 के दौरान ऋणात्मक घातीय जनसंख्या वृद्धि दर थी?

  • केरल / Kerala

  • गोवा / Goa

  • सिक्किम / Sikkim

  • नागालैंड / Nagaland

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.