राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को व थल सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है।
Question 2:
In MS Word, if you press the Tab key within a table, the cursor moves you to the _______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको ______ में ले जाता है।
previous column
previous row
next table
next column
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है।
Question 3:
In which of the following cities Kumbh Mela is held?
निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है?
कन्नोज Kannoj
इलाहाबाद Allahabad
अयोध्या Ayodhya
वाराणसी Varanasi
इलाहाबाद (प्रयागराज ) में कुंभ मेला लगता है। यहाँ गंगा, यमुना तथा अदृश्य सरस्वती नदी का त्रिवेणी संगम है प्रयागराज के अलावा अन्य 3 स्थानों हरिद्वार, उज्जैन तथा नासिक में भी कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
Question 4:
उसने मुझसे कहा "मैंने आज एक मशीन खरीदी है।" उक्त वार्तालाप में किस विराम चिह्न की कमी या त्रुटि है?
,
‘ ’
“ ”
-
किसी व्यक्ति की उक्ति/कथन के पहले सदैव अल्पविराम (,) का प्रयोग किया जाता है। अल्पविराम चिह्न के प्रयोग के साथ वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा उसने मुझसे कहा, "मैंने आज एक मशीन खरीदी है"।
Question 5:
In which of the following cities Kumbh Mela is held?
निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है?
इलाहाबाद Allahabad
वाराणसी Varanasi
अयोध्या Ayodhya
कन्नोज Kannoj
इलाहाबाद (प्रयागराज ) में कुंभ मेला लगता है। यहाँ गंगा, यमुना तथा अदृश्य सरस्वती नदी का त्रिवेणी संगम है प्रयागराज के अलावा अन्य 3 स्थानों हरिद्वार, उज्जैन तथा नासिक में भी कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।
Question 6:
'मृत्तिका' शब्द का तद्भव रूप क्या है?
मोती
मिट्टी
मिर्च
मौत
तत्समतद्भव
मृत्तिका मिट्टी
मौक्तिक मोती
मृत्यु मौत
कोकिल कोयल
मयूर मोर
मिर्च मरीच
Question 7:
Read the information carefully and answer the following question.
जानकारी को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
A + B means, A is the brother of B
A – B means, A is the sister of B
A*B means, A is the mother of B
A/B means, A is the father of B
A + B का अर्थ है, A, B का भाई है
A – B का अर्थ है, A, B की बहन है
A*B का अर्थ है, A, B की माँ है
A/B का अर्थ है, A, B का पिता है
How is P related to S in the given expression P/Q+R–S?
दिए गए व्यंजक P/Q+R–S में P का S से क्या संबंध है?
पिता / Father
पुत्र / Son
माँ / Mother
पुत्री / Daughter
Question 8:
_________ is the minimum age for holding office in the Lok Sabha.
_________लोक सभा में पद धारण करने की न्यूनतम आयु है।
21 वर्ष / year
30 वर्ष / year
25 वर्ष / year
18 वर्ष / year
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 (2) के अनुसार संसद के निम्न सदन लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है तथा वह भारत का नागरिक होना चाहिए। लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए अन्य योग्यताएं हैं-वह पागल या दिवालिया न हो, वह किसी लाभ के पद पर न हो तथा संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखता हो । राज्यसभा का सदस्य होने के लिए उम्र सीमा 30 वर्ष न्यूनतम है। ।
Question 9:
Who founded Kesari newspaper in 1881?
1881 में केसरी अखबार की स्थापना किसने की थी?
मदन मोहन मालवीय / Madan Mohan Malviya
लाल मोहन घोष / Lal Mohan Ghosh
बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak
आनंद चार्लू / Anand Charloo
केसरी मराठी भाषा का एक समाचार पत्र है जिसका प्रथम अंक सन् 1881 ई. में बाल गंगाधर तिलक द्वारा प्रकाशित किया गया था। इस पत्र का उपयोग भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को वाणी देने के लिए किया गया था।
Question 10:
मोहन एक शालीन लड़का है। इस वाक्य में 'शालीन' शब्द क्या है?
परिणामवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
गुणवाचक विशेषण
सार्वनामिक विशेषण
वह शब्द जिनसे किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, गंध, आकार, प्रकार, दोष, रंग, रूप, आदि का बोध होता है उन शब्दों को गुणवाचक विशेषण कहा जाता है।
उदाहरणः- मोहन एक शालीन लड़का है।
'शालीन' शब्द का प्रयोग मोहन के चरित्र के लिए उपयोग किया गया है और इस शब्द के जरिये मोहन का गुण बताया जा रहा है।