UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

If each vowel of the word SEMICIRCLE is replaced by its immediate next consonant, then the letters of the word are arranged alphabetically, then which letter will be 6th to the left of 2nd letter from the right?

यदि शब्द SEMICIRCLE के प्रत्येक स्वर को उसके ठीक अगले व्यंजन से बदला जाता है, फिर शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम से व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से दूसरे अक्षर की बाईं ओर छठा अक्षर कौन- सा होगा?

  • F

  • M

  • J

  • L

Question 2:

उसने मुझसे कहा "मैंने आज एक मशीन खरीदी है।" उक्त वार्तालाप में किस विराम चिह्न की कमी या त्रुटि है?

  • -

  • “ ”

  • ‘ ’

  • ,

Question 3:

Which of the following vitamins is called ascorbic acid?

निम्नलिखित में से किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है?

  • विटामिन-ए / Vitamim -A

  • विटामिन-बी / Vitamin -B

  • विटामिन-सी / Vitamin -C

  • विटामिन-डी / Vitamin -D

Question 4:

Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?

उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है? 

  • सहरिया Sahariya

  • थारु Tharu

  • भोटिया Bhotia

  • परहरिया Parharia

Question 5:

In a certain code language, if FAMOUS is written as FMAUOS, then how will LEGEND be written in that code language?

किसी निश्चित कूट भाषा में यदि FAMOUS को FMAUOS के रूप में लिखा जाता है, तो उस कूट भाषा में LEGEND को कैसे लिखा जाएगा?

  • LGENED

  • ELEGDN

  • GELDNE

  • LNEGEL

Question 6:

दो निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से जो परिवर्तन होता है उसे क्या कहते हैं?

  •  संधि

  • उपसर्ग

  • कारक

  • समास

Question 7:

Which instrument is used to measure the density of milk?

दूध का घनत्व मापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?

  • लैक्टोमीटर / Lactometer

  • हाइड्रोमीटर / Hydrometer

  • बैरोमीटर / Barometer

  • हाइग्रोमीटर / Hygrometer

Question 8:

A is standing 13th from the start of the queue and there are 2 persons between A and B. B is standing after A. If the first 8 persons are removed from the queue then what will be the position of B from the start of the queue?

A कतार के आरंभ से 13वें स्थान पर खड़ा है तथा A और B के बीच 2 व्यक्ति हैं। B, A के बाद खड़ा है। यदि कतार से पहले 8 व्यक्तियों को हटा दिया जाता है तो कतार के आरंभ से B का स्थान क्या होगा?

  • 7

  • 8

  • 5

  • 6

Question 9:

'हम और तुम और श्याम को अवश्य जाना है।' उक्त वाक्य में कौन-सा भाग गलत है?

  • और श्याम

  • हम और तुम

  •  जाना है

  •  को अवश्य

Question 10:

Which of the following algorithms is used for reinforcement machine learning?

निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम प्रबलन मशीन लर्निंग के लिए उपयोग किया जाता है? 

  • फास्ट फॉरेस्टक्वांटाइल Fast ForexQuantile

  • प्रिंसिपल कॉम्पोनेन्ट एनालिसिस (PCA) Principal Component Analysis (PCA)

  •  नैवे बाएस Naive Bayes

  • Q-लर्निंग Q-Learning

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.