UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

Who was the first Governor of Uttar Pradesh after the name was changed from United Province to Uttar Pradesh?

संयुक्त प्रांत से उत्तर प्रदेश के रूप में नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश का पहला राज्यपाल कौन था? 

  • होर्मासजी फिरोजशाह मोदी Hormasji Ferozshah Modi

  • विश्वनाथ दास Vishwanath Das

  • वराहगिरि वेंकट गिरि Varahagiri Venkat Giri

  • अकबर अली खान Akbar Ali Khan

Question 2:

'वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा -

  • वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था।

  • क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया।

  •  दंड से बचने के लिए वह भाग गया।

  • वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।

Question 3:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation so that it becomes balanced.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिन्हों को बदलने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें ताकि यह संतुलित हो जाए।

7 * 13 * 9 * 100

  • – ÷ =

  • × + =

  • + × =

  • – × =

Question 4:

Which of the following is NOT an internet browser ? 

निम्नलिखित में से कौन सा एक इन्टरनेट ब्राउज़र नहीं है? 

  • Firefox / फायरफॉक्स

  • Safari / सफारी

  • Panda / पांडा 

  • Chrome / क्रोम 

Question 5: UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024) 1

  • b

  • c

  • a

  • d

Question 6:

Two persons, A and B, are standing at the same point. A walks 6 km east, turns right and walks 4 km and turns left and walks 2 km. B walks 3 km west, turns right and walks 2 km, again turns right and walks 11 km. How far is A from B?

दो व्यक्ति, A और B, समान बिंदु पर खड़े हैं। A, 6 km पूर्व की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 4 km चलता है और बाएँ मुड़ता है तथा 2 km चलता है। B, 3 km पश्चिम की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 2 km चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 11 km चलता है। A, B से कितनी दूर है?

  • 10 km    

  • 6 km

  • 8 km

  • 12 km    

Question 7:

Which of the following algorithms is used for reinforcement machine learning?

निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम प्रबलन मशीन लर्निंग के लिए उपयोग किया जाता है? 

  •  नैवे बाएस Naive Bayes

  • प्रिंसिपल कॉम्पोनेन्ट एनालिसिस (PCA) Principal Component Analysis (PCA)

  • Q-लर्निंग Q-Learning

  • फास्ट फॉरेस्टक्वांटाइल Fast ForexQuantile

Question 8:

According to the 2011 census, which district of Uttar Pradesh is the largest in terms of population?

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे बड़ा है?

  • लखनऊ Lucknow

  • गाजियाबाद Ghaziabad

  • कानपुर Kanpur

  • इलाहाबाद (प्रयागराज) Allahabad (Prayagraj)

Question 9:

Which of the following nuclear power plants is located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिकीय शक्ति संयंत्र उत्तर प्रदेश में स्थित है? 

  • कैगा Kaiga

  • नरोरा Narora

  • कलपक्कम Kalpakkam

  • काकरापार Kakrapar

Question 10:

Four of the following five are alike in a certain way and so form a group. Which one does not belong to that group?

निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन सा उस समूह से नहीं है?

Herd, Flock, Shoal, Pride, Lion

  • Lion

  • Shoal

  • Herd

  • Flock

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.