UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

'शिष्ट' का विलोम कौन-सा होगा?

  • निकृष्ट

  • अवशिष्ट

  • अशिष्ट

  • विशिष्ट

Question 2:

Which has been recently declared the world's busiest airport?

हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है?

  • दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Dubai international airport

  • जॉन एफ. केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / John F. Kennedy International Airport

  • हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport

  • दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Delhi International Airport

Question 3:

In MS Word, if you press the Tab key within a table, the cursor moves you to the _______.

एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको ______ में ले जाता है। 

  • previous column 

  • previous row

  • next table 

  • next column 

Question 4:

______ is a major centre of leather business in Uttar Pradesh.

______ उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का एक प्रमुख केन्द्र है। 

  • वाराणसी Varanasi

  • लखनऊ Lucknow

  • गाजियाबाद Ghaziabad

  • कानपुर Kanpur

Question 5:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

व्यक्ति की दृष्टि कब संकुचित हो जाती है?

  • जब राजनेता जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वायदे करते हैं।

  • जब व्यक्ति 'राष्ट्रीयता' को 'स्व' से ऊपर रखकर सोचता है।

  • जब व्यक्ति राजनेताओं के भाषणों से प्रभावित होकर विवेकपूर्वक उनको वोट देता है।

  • जब व्यक्ति धर्म, जाति, कुल आदि को प्रमुख मानने लगता है।

Question 6:

According to 2011 census, which was the only state which had negative exponential population growth rate during the year 2001-2011?

2011 जनगणना के अनुसार, कौन-सा एकमात्र राज्य था जिसका वर्ष 2001-2011 के दौरान ऋणात्मक घातीय जनसंख्या वृद्धि दर थी?

  • गोवा / Goa

  • केरल / Kerala

  • सिक्किम / Sikkim

  • नागालैंड / Nagaland

Question 7:

In which of the following cities Kumbh Mela is held?

निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है? 

  • इलाहाबाद Allahabad

  • वाराणसी Varanasi

  • अयोध्या Ayodhya

  • कन्नोज Kannoj

Question 8:

Which of the following tuber crops is called the friend of the poor?

निम्न कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है? 

  • कचालू Kachalu

  • शकरकंद Sweet potato

  • आलू Potato

  • रतालू yam

Question 9:

दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

  • अस्पृष्यता

  • अस्पृश्यता

  • अस्प्रश्यता

  • असप्रस्यता

Question 10:

When was the Export-Import (Exim) Bank established?

आयात-निर्यात (एग्जिम) बैंक स्थापित हुआ था?

  • 1989

  • 1982

  • 1985

  • 1987

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.