UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

If each vowel of the word SEMICIRCLE is replaced by its immediate next consonant, then the letters of the word are arranged alphabetically, then which letter will be 6th to the left of 2nd letter from the right?

यदि शब्द SEMICIRCLE के प्रत्येक स्वर को उसके ठीक अगले व्यंजन से बदला जाता है, फिर शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम से व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से दूसरे अक्षर की बाईं ओर छठा अक्षर कौन- सा होगा?

  • M

  • L

  • J

  • F

Question 2:

What is the full form of FORTRAN?

FORTRAN का पूर्ण रूप क्या है ? 

  • FoxPro Translation / फॉक्सप्रो ट्रांसलेशन 

  • Formula Translation/फॉर्मूला ट्रांसलेशन

  • Foreigh Translation/फॉरेन ट्रांसलेशन

  • Fortitude Translation / फोर्टीट्यूड ट्रांसलेशन

Question 3:

The Gulf of Mexico is connected to the Atlantic Ocean by?

मैक्सिको की खाड़ी किसके द्वारा अटलांटिक महासागर से जुड़ी हुई है?

  • कुक जलसंधि / Cook Strait

  •  डोवर जलसंधि / Strait of Dover

  • फ्लोरिडा जलसंधि / Strait of Florida

  • ओट्रान्टो जलसंधि / Strait of Otranto

Question 4:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारा क्या कर्तव्य है?

  • धर्म, जाति, भाषा आदि के तुच्छ मतभेदों को भुलाकर एक सुयोग्य और कर्मठ व्यक्ति को मत दें।

  • हम अपनी जाति, संप्रदाय और बिरादरी के उत्थान का ध्यान रखते हुए मतदान करें।

  •  सभी राजनेता एक जैसे ही होते हैं इसलिए किसी को भी वोट नहीं दें।

  • हम नेताओं के भाषणों को बिलकुल भी नहीं सुनें और अपनी इच्छानुसार किसी भी नेता को वोट दें।

Question 5:

निम्नलिखित में से कौन सा काल का भेद नहीं है ?

  • आदिकाल

  •  भूतकाल

  • वर्तमान काल

  • भविष्य काल

Question 6:

Who was the first Governor of Uttar Pradesh after the name was changed from United Province to Uttar Pradesh?

संयुक्त प्रांत से उत्तर प्रदेश के रूप में नाम बदलने के बाद उत्तर प्रदेश का पहला राज्यपाल कौन था? 

  • होर्मासजी फिरोजशाह मोदी Hormasji Ferozshah Modi

  • वराहगिरि वेंकट गिरि Varahagiri Venkat Giri

  • विश्वनाथ दास Vishwanath Das

  • अकबर अली खान Akbar Ali Khan

Question 7:

Which of these places is famous for metal art, coloured enamel and intricate carvings?

इनमें से कौन-सा स्थान धातु की कला, रंगीन तामचीनी और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है? 

  • उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद Moradabad in Uttar Pradesh

  • उत्तर प्रदेश में लखनऊ Lucknow in Uttar Pradesh

  • उत्तर प्रदेश में वाराणसी Varanasi in Uttar Pradesh

  • उत्तर प्रदेश में खुर्जा Khurja in Uttar Pradesh

Question 8:

'मृत्तिका' शब्द का तद्भव रूप क्या है?

  • मोती

  • मिट्टी

  • मिर्च

  • मौत

Question 9:

दिए गए शब्दों में शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।

  • असप्रस्यता

  • अस्प्रश्यता

  • अस्पृष्यता

  • अस्पृश्यता

Question 10:

Which of the following is NOT an internet browser ? 

निम्नलिखित में से कौन सा एक इन्टरनेट ब्राउज़र नहीं है? 

  • Panda / पांडा 

  • Firefox / फायरफॉक्स

  • Chrome / क्रोम 

  • Safari / सफारी

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.