How many triangles are present in the following figure?
निम्नलिखित आकृति में कितने त्रिभुज मौजूद है ?
9
10
12
13
एक फलक पर बने त्रिभुजों की संख्या =7
दो फलक पर बने त्रिभुजों की संख्या = 3
:: कुल त्रिभुजों की संख्या = 7 + 3 = 10
अतः विकल्प (b) अभीष्ट उत्तर है
Question 2:
Statements: / कथन :
सभी छात्र, शिक्षक हैं। / All students are teachers.
कुछ शिक्षक, व्याख्याता हैं। / Some teachers are lecturers.
सभी व्याख्याता, वृत्तिक हैं। / All lecturers are professionals.
Conclusions: / निष्कर्ष :
(i) कुछ छात्र, व्याख्याता हैं। / Some students are lecturers.
(ii) कुछ वृत्तिक, छात्र हैं। / Some professionals are students.
निष्कर्ष 1 तथा 2 दोनों अनुसरण करते है / Conclusions 1 and 2 both follow
केवल 2 निष्कर्ष अनुसरण करता है / Only 2 conclusions follow
केवल 1 निष्कर्ष अनुसरण करता है / Only 1 conclusion follows
न तो 1 और न ही 2 निष्कर्ष अनुसरण करता है / Neither conclusion 1 nor 2 follows
Question 3:
Read the information carefully and answer the following question.
जानकारी को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
A + B means, A is the brother of B
A – B means, A is the sister of B
A*B means, A is the mother of B
A/B means, A is the father of B
A + B का अर्थ है, A, B का भाई है
A – B का अर्थ है, A, B की बहन है
A*B का अर्थ है, A, B की माँ है
A/B का अर्थ है, A, B का पिता है
How is P related to S in the given expression P/Q+R–S?
दिए गए व्यंजक P/Q+R–S में P का S से क्या संबंध है?
पुत्री / Daughter
माँ / Mother
पुत्र / Son
पिता / Father
Question 4:
Which of the following statements regarding Microsoft Word is incorrect?
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड से संबंधित निम्न में से कौन सा कथन गलत है?
प्रत्येक डॉक्यूमेंट में एक ड्रॉप कैप होना ही चाहिए Every document must have a drop cap
एक डॉक्यूमेंट को एकाधिक पुनः नामित (Rename) किया जा सकता है। A document can be renamed multiple times
एक डॉक्यूमेंट में विविध टेबल्स हो सकते हैं A document can contain multiple tables
एक पैराग्राफ में केवल एक वाक्य हो सकता है A paragraph can contain only one sentence
एमएस वर्ड के सभी डॉक्यूमेंट में एक ड्रॉप कैप का होना अनिवार्य नहीं है। यह एक वैकल्पिक फंक्शन होता है। जिसके माध्यम से हम अपने डॉक्यूमेंट को आकर्षक बनाते हैं। ड्रॉप कैप फीचर का उपयोग करने के लिए निम्न प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं।
Insert → Drop cap
ड्रॉप कैप का उपयोग पैराग्राफ के शुरूआत में होता है।
उपर्युक्त प्रश्न में विकल्प (c) को छोड़कर अन्य सभी कथन सत्य है ।
Question 5:
Which of the following is NOT an internet browser ?
निम्नलिखित में से कौन सा एक इन्टरनेट ब्राउज़र नहीं है?
Safari / सफारी
Firefox / फायरफॉक्स
Chrome / क्रोम
Panda / पांडा
'पांडा' इंटरनेट ब्राउजर नहीं है, जबकि फायरफॉक्स, सफारी एवं क्रोम इंटरनेट ब्राइजर है
Question 6:
Which has been recently declared the world's busiest airport?
हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है?
दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Dubai international airport
जॉन एफ. केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / John F. Kennedy International Airport
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Delhi International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
लिस्ट किसने जारी की एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर
भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ( IGI एयरपोर्ट इस लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा है
Question 7:
Which famous Ayurveda scholar lived during the reign of Kanishka I?
कनिष्क प्रथम के शासनकाल के दौरान कौन-सा प्रसिद्ध आयुर्वेद विद्वान रहता था ?
सुश्रुत / Sushruta
धन्वन्तरि / Dhanvantari
चरक / Charak
पराशर / Parashar
चरक एक महर्षि एवं आयुर्वेद विद्वान के रूप में विख्यात थे। वे कुषाण राज्य के राजवैद्य थे। इन्हें आयुर्वेद के पितामह के रूप में जाना जाता है। इनके द्वारा रचित चरक संहिता एक प्रसिद्ध आयुर्वेद ग्रन्थ है। ये कुषाण साम्राज्य के संस्थापक कनिष्क प्रथम (78 ई. से 105 ई.) के दरबार में रहते थे ।
Question 8:
निम्नलिखित में से कौन-से मूर्धन्य व्यंजन हैं?
प, फ
ड, ढ
ज, झ
ग, घ
दिये गये विकल्पों में मूर्धन्य व्यंजन 'ड, ढ' हैं। मूर्धन्य व्यंजन ऐसे व्यंजन होते हैं जो जिह्वा द्वारा वर्त्य कटक और कठोर तालु के बीच उच्चारित होते हैं। इनमें 'ट', 'ठ', 'ड', 'ढ', 'ण' मूर्धन्य व्यंजन हैं।
Question 9:
Who has recently become the Director of Indira Gandhi Atomic Research Centre (IGCAR)?
हाल ही में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के डायरेक्टर कौन बने हैं?
एम. आर. श्रीनिवासन / M.R. srinivasan
सी. जी. करहाडकर / C.G. Karhadkar
आर. के. सिन्हा / R. K. Sinha
एस. के. शर्मा / S. Of. Sharma
चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम के नए डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला।
Question 10:
E-mail messages are passed through the internet by using a protocol called..............
.........नामक प्रोटोकॉल का उपयोग करके ई-मेल संदेशों को इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है।
Simple Messenger service protocol / सिम्पल मैसेंजर सर्विस प्रोटोकॉल
File Transfer Protocol / फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
Simple mail Transfer Protocol / सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
USD protocol / यू. डी. पी. प्रोटोकॉल
सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Simple mail Transfer Protocol) SMTP एक इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसमिशन के लिए एक इंटरनेट स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है। जिसके माध्यम से हम कोई भी ई-मेल भेज या प्राप्त कर सकते है ।