Which of the following leaders is also the chief priest of Gorakhnath temple and monastery?
निम्नलिखित नेताओं में से कौन से नेता गोरखनाथ मंदिर और मठ के मुख्य पुजारी भी हैं?
उमा भारती Uma Bharti
महंत परमहंस दास Mahant Paramhans Das
योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath
श्री श्री रवि शंकर Sri Sri Ravi Shankar
श्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर और मठ के मुख्य पुजारी भी हैं और एक राजनेता भी हैं। वर्तमान में श्री योगी आदित्यनाथ (श्री अजय सिंह बिष्ट) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं इनका जन्म 5 जून, 1972 में पंचुर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड में हुआ था। श्री आदित्य नाथ जी गोरख नाथ मंदिर के पूर्व महन्त अवैद्य नाथ के उत्तराधिकारी हैं तथा 'हिन्दू वाहिनी' राष्ट्रवादी समूह के संस्थापक भी हैं।
Question 2:
निम्नलिखित में से कौन-से मूर्धन्य व्यंजन हैं?
ज, झ
ड, ढ
ग, घ
प, फ
दिये गये विकल्पों में मूर्धन्य व्यंजन 'ड, ढ' हैं। मूर्धन्य व्यंजन ऐसे व्यंजन होते हैं जो जिह्वा द्वारा वर्त्य कटक और कठोर तालु के बीच उच्चारित होते हैं। इनमें 'ट', 'ठ', 'ड', 'ढ', 'ण' मूर्धन्य व्यंजन हैं।
Question 3:
Whenwasthe Export-Import (Exim) Bank established?
आयात-निर्यात (एग्जिम) बैंक स्थापित हुआ था?
1982
1985
1989
1987
वर्ष 1981-82 के केंद्रीय बजट में भारत में आयात- निर्यात बैंक की स्थापना की घोषणा की गई थी तथा वर्ष 1982 में इस बैंक का गठन किया गया। इसका उद्देश्य निर्यातकों एवं आयातकों को वित्तीय सहायता प्रदान कर विदेशी व्यापार का संवर्धन करना है।
Question 4:
Which acid is used in motor vehicle batteries?
मोटर वाहन की बैटरी में कौन-सा अम्ल प्रयोग होता है?
HCl
H2SO4
HF
HNO3
कार की बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है।
बैटरी अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल होता है जिसे 37% सांद्रता स्तर प्राप्त करने के लिए जल के साथ तनूकृत किया गया है।
जल में कार या मोटर वाहन बैटरी अम्ल 30-50% सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) होता है।
Question 5:
Whose autobiography is titled 'I am no Messiah'?
किसकी आत्मकथा का शीर्षक 'आई एम् नो मसीहा'' है ?
डॉ. बी.बी. मुंडुकुर / Dr. B.B. Mundukur
सोनू सूद / Sonu Sood
अमिताभ बच्चन / Amitabh Bacchan
डॉ. के.सी. मेहता / Dr. K.C. Mehta
सही उत्तर सोनू सूद है।
अभिनेता सोनू सूद जिन्हें लोगों और समाज के प्रति उनकी अथक सेवाओं के लिए प्रवासी के मसीहा के रूप में करार दिया गया है |
पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई ।
Question 6:
Two persons, A and B, are standing at the same point. A walks 6 km east, turns right and walks 4 km and turns left and walks 2 km. B walks 3 km west, turns right and walks 2 km, again turns right and walks 11 km. How far is A from B?
दो व्यक्ति, A और B, समान बिंदु पर खड़े हैं। A, 6 km पूर्व की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 4 km चलता है और बाएँ मुड़ता है तथा 2 km चलता है। B, 3 km पश्चिम की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 2 km चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 11 km चलता है। A, B से कितनी दूर है?
6 km
12 km
10 km
8 km
Question 7:
Which of these places is famous for metal art, coloured enamel and intricate carvings?
इनमें से कौन-सा स्थान धातु की कला, रंगीन तामचीनी और जटिल नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद Moradabad in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में लखनऊ Lucknow in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में वाराणसी Varanasi in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में खुर्जा Khurja in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद पीतल उद्योग तथा हार्न एण्ड ब्रोन क्राफ्ट (शिल्प) आदि के लिए प्रसिद्ध है। जबकि लखनऊ चिकनकारी के लिए, वाराणसी हथकरघा उद्योग के लिए तथा खुर्जा चीनी मिट्टी के बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है।
Question 8:
'अनुरूप' में कौन सा समास है?
कर्मधारय
अव्ययीभाव
तत्पुरुष
द्विगु
जिस समास का पूर्व पद अव्यय तथा प्रधान हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। अनुरूप का समास विग्रह 'रूप के अनुसार' होगा। यहाँ पूर्व पद 'अनु' उपसर्ग तथा प्रधान है, अतः यहाँ अव्ययीभाव समास होगा।
Question 9:
'मृत्तिका' शब्द का तद्भव रूप क्या है?
मोती
मौत
मिट्टी
मिर्च
तत्समतद्भव
मृत्तिका मिट्टी
मौक्तिक मोती
मृत्यु मौत
कोकिल कोयल
मयूर मोर
मिर्च मरीच
Question 10:
What is the full form of FORTRAN?
FORTRAN का पूर्ण रूप क्या है ?
Foreigh Translation/फॉरेन ट्रांसलेशन
Fortitude Translation / फोर्टीट्यूड ट्रांसलेशन
FoxPro Translation / फॉक्सप्रो ट्रांसलेशन
Formula Translation/फॉर्मूला ट्रांसलेशन
FORTAN का पूर्ण रुप 'फार्मूला ट्रांसलेशन' हैं। इसका निर्माण जॉन बेकस ने 1957 में पहली उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा के रूप में किया था।