UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following algorithms is used for reinforcement machine learning?

निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम प्रबलन मशीन लर्निंग के लिए उपयोग किया जाता है? 

  • फास्ट फॉरेस्टक्वांटाइल Fast ForexQuantile

  • प्रिंसिपल कॉम्पोनेन्ट एनालिसिस (PCA) Principal Component Analysis (PCA)

  •  नैवे बाएस Naive Bayes

  • Q-लर्निंग Q-Learning

Question 2:

In which of the following cities Kumbh Mela is held?

निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है? 

  • इलाहाबाद Allahabad

  • वाराणसी Varanasi

  • अयोध्या Ayodhya

  • कन्नोज Kannoj

Question 3:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

व्यक्ति की दृष्टि कब संकुचित हो जाती है?

  • जब व्यक्ति धर्म, जाति, कुल आदि को प्रमुख मानने लगता है।

  • जब व्यक्ति 'राष्ट्रीयता' को 'स्व' से ऊपर रखकर सोचता है।

  • जब राजनेता जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वायदे करते हैं।

  • जब व्यक्ति राजनेताओं के भाषणों से प्रभावित होकर विवेकपूर्वक उनको वोट देता है।

Question 4:

According to the 2011 census, which district of Uttar Pradesh is the largest in terms of population?

2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला सबसे बड़ा है?

  • कानपुर Kanpur

  • लखनऊ Lucknow

  • इलाहाबाद (प्रयागराज) Allahabad (Prayagraj)

  • गाजियाबाद Ghaziabad

Question 5:

Find the next number in the series.

श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए।

5, 6, 11, 34, 135, ?

  • 677

  • 678

  • 679

  • 676

Question 6:

E-mail messages are passed through the internet by using a protocol called.............. 

.........नामक प्रोटोकॉल का उपयोग करके ई-मेल संदेशों को इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है।

  • File Transfer Protocol / फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

  • Simple Messenger service protocol / सिम्पल मैसेंजर सर्विस प्रोटोकॉल 

  • USD protocol / यू. डी. पी. प्रोटोकॉल 

  • Simple mail Transfer Protocol / सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल 

Question 7:

निम्नलिखित में से कौन सा काल का भेद नहीं है ?

  • आदिकाल

  • भविष्य काल

  • वर्तमान काल

  •  भूतकाल

Question 8:

Whose autobiography is titled 'I am no Messiah'?

किसकी आत्मकथा का शीर्षक 'आई एम् नो मसीहा'' है ?

 

 

  • सोनू सूद / Sonu Sood

  • अमिताभ बच्चन / Amitabh Bacchan

  • डॉ. बी.बी. मुंडुकुर / Dr. B.B. Mundukur

  • डॉ. के.सी. मेहता / Dr. K.C. Mehta

Question 9:

Microsoft excel is also called _______.

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल को _______भी कहा जाता है। 

  • Label/ लेबल 

  • Document / डोक्युमेंट 

  • Spreadsheet/ स्प्रेडशीट

  • Table / टेबल 

Question 10:

इनमें से कौन सा विकल्प सही ढंग से मेल नहीं खाता है।

  •  1498 - वास्को डी गामा कालीकट में आए / Vasco da Gama came to Calicut

  • 1333 - इब्नबतूता भारत पहुँचे । / Ibnbattuta reached India.

  • 1290 - मार्को पोलो ने भारत का दौरा किया। / Marco Polo visited India.

  • 1506 - गुरु नानक का जन्म / Birth of Guru Nanak

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.