According to 2011 census, which was the only state which had negative exponential population growth rate during the year 2001-2011?
2011 जनगणना के अनुसार, कौन-सा एकमात्र राज्य था जिसका वर्ष 2001-2011 के दौरान ऋणात्मक घातीय जनसंख्या वृद्धि दर थी?
केरल / Kerala
नागालैंड / Nagaland
सिक्किम / Sikkim
गोवा / Goa
जनगणना 2011 के अनुसार नागालैण्ड, एकमात्र भारत का ऐसा राज्य है जिसकी दशकीय वृद्धि ऋणात्मक रही थी |
Question 2:
Which instrument is used to measure the density of milk?
दूध का घनत्व मापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है?
बैरोमीटर / Barometer
हाइग्रोमीटर / Hygrometer
हाइड्रोमीटर / Hydrometer
लैक्टोमीटर / Lactometer
मापक यंत्र मापन
लैक्टोमीटर - दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र
हाइड्रोमीटर - द्रवों का आपेक्षित घनत्व मापने वाला यंत्र
बैरोमीटर - वायुमण्डलीय दाब मापने वाला यंत्र
हाइग्रोमीटर - वायुमण्डलीय आर्द्रता मापने का यंत्र
Question 3:
Which of the following vitamins is called ascorbic acid?
निम्नलिखित में से किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है?
विटामिन-बी / Vitamin -B
विटामिन-ए / Vitamim -A
विटामिन-सी / Vitamin -C
विटामिन-डी / Vitamin -D
विटामिन-सी को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है | सभी रसदार एवं खट्टे (नीबू, संतरा, आँवला आदि) में विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। स्कर्वी रोग विटामिन-सी के अभाव में होता है।
Question 4:
Which acid is used in motor vehicle batteries?
मोटर वाहन की बैटरी में कौन-सा अम्ल प्रयोग होता है?
HCl
HF
H2SO4
HNO3
कार की बैटरी में सल्फ्यूरिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है।
बैटरी अम्ल सल्फ्यूरिक अम्ल होता है जिसे 37% सांद्रता स्तर प्राप्त करने के लिए जल के साथ तनूकृत किया गया है।
जल में कार या मोटर वाहन बैटरी अम्ल 30-50% सल्फ्यूरिक अम्ल (H2SO4) होता है।
Question 5:
Which has been recently declared the world's busiest airport?
हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है?
जॉन एफ. केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / John F. Kennedy International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport
दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Dubai international airport
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Delhi International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
लिस्ट किसने जारी की एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर
भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ( IGI एयरपोर्ट इस लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा है
Question 6:
Plant cell wall is made up of which of the following?
पादप कोशिका भित्ति निम्नलिखित में से किससे बनी होती है?
सेलूलोज / Cellulose
फ्रुक्टोज / Fructose
ग्लूकोज / Glucose
सुक्रोज / Sucrose
पादप कोशिका भित्ति सेलुलोज और पेक्टिन से बनी होती है। यह पौधों की वृद्धि का समर्थन करने के लिए संरचनात्मक ढाँचा प्रदान करती है। कोशिका भित्ति रोग जनकों के खिलाफ रक्षा की पहली पंक्ति के रूप में भी कार्य करती है।
Question 7:
In which year was the Department of Agricultural Meteorology established in Pune?
पुणे में कृषि मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
1932
1924
1930
1905
कृषि मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1932 ई. में पुणे में की गई थी जबकि भारतीय मौसम विज्ञान का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
Question 8:
Whose autobiography is titled 'I am no Messiah'?
किसकी आत्मकथा का शीर्षक 'आई एम् नो मसीहा'' है ?
सोनू सूद / Sonu Sood
डॉ. के.सी. मेहता / Dr. K.C. Mehta
अमिताभ बच्चन / Amitabh Bacchan
डॉ. बी.बी. मुंडुकुर / Dr. B.B. Mundukur
सही उत्तर सोनू सूद है।
अभिनेता सोनू सूद जिन्हें लोगों और समाज के प्रति उनकी अथक सेवाओं के लिए प्रवासी के मसीहा के रूप में करार दिया गया है |
पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई ।
Question 9:
National Voters Day is celebrated?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
15 जनवरी को / On 15th January
15 फरवरी को / On 15th February
25 जनवरी को / On 25th Janurary
25 फरवरी को / On 25th February
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को व थल सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है।
Question 10:
Who has recently become the Director of Indira Gandhi Atomic Research Centre (IGCAR)?
हाल ही में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के डायरेक्टर कौन बने हैं?
एम. आर. श्रीनिवासन / M.R. srinivasan
सी. जी. करहाडकर / C.G. Karhadkar
एस. के. शर्मा / S. Of. Sharma
आर. के. सिन्हा / R. K. Sinha
चंद्रशेखर गौरीनाथ करहाडकर ने इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR), कलपक्कम के नए डायरेक्टर के रूप में पदभार संभाला।