UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से कौन-से मूर्धन्य व्यंजन हैं?

  • प, फ

  • ज, झ

  • ग, घ

  • ड, ढ

Question 2:

The 1950s belonged to ________ generation of computer.

1950 कम्प्यूटरों की _______ पीढ़ी से सम्बंधित है। 

  • Third / तीसरी 

  • First / पहली 

  • Fourth / चौथी 

  • Second / दूसरी 

Question 3:

'शिष्ट' का विलोम कौन-सा होगा?

  • विशिष्ट

  • निकृष्ट

  • अशिष्ट

  • अवशिष्ट

Question 4:

इनमें से कौन सा विकल्प सही ढंग से मेल नहीं खाता है।

  • 1506 - गुरु नानक का जन्म / Birth of Guru Nanak

  •  1498 - वास्को डी गामा कालीकट में आए / Vasco da Gama came to Calicut

  • 1290 - मार्को पोलो ने भारत का दौरा किया। / Marco Polo visited India.

  • 1333 - इब्नबतूता भारत पहुँचे । / Ibnbattuta reached India.

Question 5:

Which of the following languages ​​is spoken by the least number of people in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा उत्तर प्रदेश में सबसे कम लोगों द्वारा बोली जाती है? 

  • संस्कृत Sanskrit

  • हिंदी Hindi

  • उर्दू Urdu

  • भोजपुरी Bhojpuri

Question 6:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारा क्या कर्तव्य है?

  •  सभी राजनेता एक जैसे ही होते हैं इसलिए किसी को भी वोट नहीं दें।

  • धर्म, जाति, भाषा आदि के तुच्छ मतभेदों को भुलाकर एक सुयोग्य और कर्मठ व्यक्ति को मत दें।

  • हम नेताओं के भाषणों को बिलकुल भी नहीं सुनें और अपनी इच्छानुसार किसी भी नेता को वोट दें।

  • हम अपनी जाति, संप्रदाय और बिरादरी के उत्थान का ध्यान रखते हुए मतदान करें।

Question 7:

Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?

उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है? 

  • थारु Tharu

  • सहरिया Sahariya

  • भोटिया Bhotia

  • परहरिया Parharia

Question 8:

दिए गए विकल्पों में से  एक का अर्थ 'घोड़ा' है- 

  • तुरई

  • तरंग

  •  तुरन्त

  • तुरंग

Question 9:

How many districts are there in Uttar Pradesh?

उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले हैं? 

  • 78

  • 77

  • 72 

  • 75 

Question 10:

A is standing 13th from the start of the queue and there are 2 persons between A and B. B is standing after A. If the first 8 persons are removed from the queue then what will be the position of B from the start of the queue?

A कतार के आरंभ से 13वें स्थान पर खड़ा है तथा A और B के बीच 2 व्यक्ति हैं। B, A के बाद खड़ा है। यदि कतार से पहले 8 व्यक्तियों को हटा दिया जाता है तो कतार के आरंभ से B का स्थान क्या होगा?

  • 7

  • 6

  • 8

  • 5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.