Four of the following five are alike in a certain way and so form a group. Which one does not belong to that group?
निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन सा उस समूह से नहीं है?
Herd, Flock, Shoal, Pride, Lion
Herd
Shoal
Lion
Flock
Herd - पशुओं का झुंड
Flock - भेड़ों का झुंड
Shoal - मछलियों का झुंड
Lion - शेर
Pride - शेरों का झुंड
अतः lion सभी से भिन्न है, क्योंकि यह जातीय विशेष को बताता है, जबकि अन्य समूह विशेष को बताता है ।
Question 2:
In MS Word, if you press the Tab key within a table, the cursor moves you to the _______.
एमएस वर्ड में, यदि आप एक टेबल में टैब को प्रेस करते है तो कर्सर आपको ______ में ले जाता है।
next column
previous column
next table
previous row
एमएस वर्ड में किसी टेबल में एक कॉलम से दूसरे कॉलम में जाने के लिए टैब 'की' (Tab Key) का उपयोग किया जाता है।
Question 3:
उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन सा बांध आयतन के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा बांध है?
माताटीला बाँध Matatila Dam
मेजा बाँध Meja Dam
राम गंगा बाँध Ram Ganga Dam
रिहन्द बाँध Rihand Dam
आयतन द्वारा उत्तर प्रदेश का रिहंद बाँधभारत का सबसे बड़ा बाँध है।
इसे गोविंद बल्लभ पंत सागर के नाम से भी जाना जाता है।
यह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के पिपरी में स्थित है।
यह एक ठोस गुरुत्वाकर्षण बांध है।
Question 4:
E-mail messages are passed through the internet by using a protocol called..............
.........नामक प्रोटोकॉल का उपयोग करके ई-मेल संदेशों को इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है।
Simple Messenger service protocol / सिम्पल मैसेंजर सर्विस प्रोटोकॉल
File Transfer Protocol / फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
USD protocol / यू. डी. पी. प्रोटोकॉल
Simple mail Transfer Protocol / सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (Simple mail Transfer Protocol) SMTP एक इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसमिशन के लिए एक इंटरनेट स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है। जिसके माध्यम से हम कोई भी ई-मेल भेज या प्राप्त कर सकते है ।
Question 5:
Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?
उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है?
परहरिया Parharia
सहरिया Sahariya
भोटिया Bhotia
थारु Tharu
उत्तर प्रदेश की थारु जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है। थारु जनजाति मुख्य रूप से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पाई जाती है। यह संयुक्त परिवार प्रथा वाली जनजाति है । थारु जनजाति हिन्दुओं के सभी त्योहार मनाते हैं।
Question 6:
Which has been recently declared the world's busiest airport?
हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है?
दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Dubai international airport
जॉन एफ. केनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / John F. Kennedy International Airport
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Delhi International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport
हार्ट्सफील्ड - जैक्सन अटलांटा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
लिस्ट किसने जारी की एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले स्थान पर
भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ( IGI एयरपोर्ट इस लिस्ट में 10वें स्थान पर रहा है
Question 7:
Four of the following five are alike in a certain way and so form a group. Which one does not belong to that group?
निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं अतः एक समूह बनाते हैं। इनमें से कौन सा उस समूह से नहीं है?
Herd, Flock, Shoal, Pride, Lion
Lion
Shoal
Flock
Herd
Herd - पशुओं का झुंड
Flock - भेड़ों का झुंड
Shoal - मछलियों का झुंड
Lion - शेर
Pride - शेरों का झुंड
अतः lion सभी से भिन्न है, क्योंकि यह जातीय विशेष को बताता है, जबकि अन्य समूह विशेष को बताता है ।
Question 8:
In which state of India is Chandraprabha Mrigvan located?
चन्द्रप्रभा मृगवन भारत के किस राज्य में स्थित है?
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राजस्थान Rajasthan
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
गुजरात Gujarat
चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित है, जो वाराणसी से 70 किमी दूर है। इस अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1957 में एशियाई शेरों को संरक्षण देने के लिए किया गया। शेरों के अलावा यहाँ साही, काले हिरन, चीतल, जंगली सुअर, सांभर, नीलगाय और भारतीय चिंकारा जैसे कई अन्य जानवर पाये जाते हैं।
Question 9:
Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?
उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है?
भोटिया Bhotia
परहरिया Parharia
सहरिया Sahariya
थारु Tharu
उत्तर प्रदेश की थारु जनजाति दीपावली को शोक के रूप में मनाती है। थारु जनजाति मुख्य रूप से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में पाई जाती है। यह संयुक्त परिवार प्रथा वाली जनजाति है । थारु जनजाति हिन्दुओं के सभी त्योहार मनाते हैं।
Question 10:
इनमें से कौन सा विकल्प सही ढंग से मेल नहीं खाता है।
1333 - इब्नबतूता भारत पहुँचे । / Ibnbattuta reached India.
1290 - मार्को पोलो ने भारत का दौरा किया। / Marco Polo visited India.
1506 - गुरु नानक का जन्म / Birth of Guru Nanak
1498 - वास्को डी गामा कालीकट में आए / Vasco da Gama came to Calicut
गुरू नानक देव का जन्म 1469 ई. में पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के एक गाँव तलवंडी, वर्तमान में ननकाना साहब में हुआ था। अतः विकल्प (b) सही सुमेलित नहीं है।