UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)
Question 1:
National Voters Day is celebrated?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है?
Question 2:
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।
जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।
जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।
अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।
देश में चलने वाले अनेक प्रकार के आन्दोलनों का क्या परिणाम होता है?
Question 3:
Read the information carefully and answer the following question.
जानकारी को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
A + B means, A is the brother of B
A – B means, A is the sister of B
A*B means, A is the mother of B
A/B means, A is the father of B
A + B का अर्थ है, A, B का भाई है
A – B का अर्थ है, A, B की बहन है
A*B का अर्थ है, A, B की माँ है
A/B का अर्थ है, A, B का पिता है
How is P related to S in the given expression P/Q+R–S?
दिए गए व्यंजक P/Q+R–S में P का S से क्या संबंध है?
Question 4:
'राजा ने ब्राह्मण को धन दिया' वाक्य के रेखांकित पद में कारक है-
Question 5:
Read the information carefully and answer the following question.
जानकारी को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दें।
A + B means, A is the brother of B
A – B means, A is the sister of B
A*B means, A is the mother of B
A/B means, A is the father of B
A + B का अर्थ है, A, B का भाई है
A – B का अर्थ है, A, B की बहन है
A*B का अर्थ है, A, B की माँ है
A/B का अर्थ है, A, B का पिता है
How is P related to S in the given expression P/Q+R–S?
दिए गए व्यंजक P/Q+R–S में P का S से क्या संबंध है?
Question 6:
'मुझसे अब नहीं चला जाएगा।' इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है?
Question 7:
'मुझसे अब नहीं चला जाएगा।' इस वाक्य में कौन-सा वाच्य है?
Question 8:
Which of the following tuber crops is called the friend of the poor?
निम्न कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है?
Question 9:
मोहन एक शालीन लड़का है। इस वाक्य में 'शालीन' शब्द क्या है?
Question 10:
'शिष्ट' का विलोम कौन-सा होगा?