UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

In which of the following cities Kumbh Mela is held?

निम्न में से किस शहर में कुंभ मेला लगता है? 

  • वाराणसी Varanasi

  • कन्नोज Kannoj

  • इलाहाबाद Allahabad

  • अयोध्या Ayodhya

Question 2:

Which of the following vitamins is called ascorbic acid?

निम्नलिखित में से किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है?

  • विटामिन-ए / Vitamim -A

  • विटामिन-सी / Vitamin -C

  • विटामिन-डी / Vitamin -D

  • विटामिन-बी / Vitamin -B

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो भाववाचक संज्ञा का सही विकल्प नहीं है।

  • आनंद

  • अंकित

  •  आवश्यकता

  • कड़वाहट

Question 4:

'वह दंड से बचना चाहता था, इसलिए भाग गया।' यह एक संयुक्त वाक्य है। इसका सरल रूप होगा -

  • क्योंकि वह दंड से बचना चाहता था इसलिए भाग गया।

  •  दंड से बचने के लिए वह भाग गया।

  • वह भागा क्योंकि उसे दंड से बचना था।

  • वह भाग गया क्योंकि दंड से बचना चाहता था।

Question 5:

Microsoft PowerPoint is a ________.

Microsoft PowerPoint एक ________है।

  • डेटाबेस प्रोग्राम Database program

  • प्रस्तुति प्रोग्राम Presentation program

  • शब्द प्रसंस्करण प्रोग्राम Word processing program

  • स्प्रेडशीट प्रोग्राम Spreadsheet program

Question 6:

What is the full form of FORTRAN?

FORTRAN का पूर्ण रूप क्या है ? 

  • Fortitude Translation / फोर्टीट्यूड ट्रांसलेशन

  • Foreigh Translation/फॉरेन ट्रांसलेशन

  • FoxPro Translation / फॉक्सप्रो ट्रांसलेशन 

  • Formula Translation/फॉर्मूला ट्रांसलेशन

Question 7:

निम्न में कौन सा कार्यालयी पत्र नहीं है?

  • संपादक के नाम पत्र

  •  निमंत्रण पत्र

  •  प्रार्थना पत्र

  • प्रेस-विज्ञप्ति

Question 8:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

व्यक्ति की दृष्टि कब संकुचित हो जाती है?

  • जब व्यक्ति धर्म, जाति, कुल आदि को प्रमुख मानने लगता है।

  • जब राजनेता जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वायदे करते हैं।

  • जब व्यक्ति राजनेताओं के भाषणों से प्रभावित होकर विवेकपूर्वक उनको वोट देता है।

  • जब व्यक्ति 'राष्ट्रीयता' को 'स्व' से ऊपर रखकर सोचता है।

Question 9:

Which of the following algorithms is used for reinforcement machine learning?

निम्नलिखित में से कौन सा एल्गोरिदम प्रबलन मशीन लर्निंग के लिए उपयोग किया जाता है? 

  •  नैवे बाएस Naive Bayes

  • फास्ट फॉरेस्टक्वांटाइल Fast ForexQuantile

  • प्रिंसिपल कॉम्पोनेन्ट एनालिसिस (PCA) Principal Component Analysis (PCA)

  • Q-लर्निंग Q-Learning

Question 10:

जो संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों से जुड़कर नए शब्दों की रचना करते हैं, वे कौन से प्रत्यय कहलाते हैं?

  • कृदन्त प्रत्यय

  • संस्कृत प्रत्यय

  • तद्धित प्रत्यय

  • अनीय प्रत्यय

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.