UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

उसने मुझसे कहा "मैंने आज एक मशीन खरीदी है।" उक्त वार्तालाप में किस विराम चिह्न की कमी या त्रुटि है?

  • “ ”

  • ‘ ’

  • ,

  • -

Question 2:

Who has recently become the Director of Indira Gandhi Atomic Research Centre (IGCAR)?

हाल ही में इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र (IGCAR) के डायरेक्टर कौन बने हैं?

  • एस. के. शर्मा / S. Of. Sharma

  • एम. आर. श्रीनिवासन / M.R. srinivasan

  • सी. जी. करहाडकर / C.G. Karhadkar

  • आर. के. सिन्हा / R. K. Sinha

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो भाववाचक संज्ञा का सही विकल्प नहीं है।

  • आनंद

  •  आवश्यकता

  • कड़वाहट

  • अंकित

Question 4:

______ is a major centre of leather business in Uttar Pradesh.

______ उत्तर प्रदेश में चमड़ा व्यवसाय का एक प्रमुख केन्द्र है। 

  • कानपुर Kanpur

  • गाजियाबाद Ghaziabad

  • वाराणसी Varanasi

  • लखनऊ Lucknow

Question 5:

Which of the following options will completely complete the given figure?

निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प दी गई आकृति को पूर्ण रूप से पूरा करेगा?

UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024) 1

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 6:

Two persons, A and B, are standing at the same point. A walks 6 km east, turns right and walks 4 km and turns left and walks 2 km. B walks 3 km west, turns right and walks 2 km, again turns right and walks 11 km. How far is A from B?

दो व्यक्ति, A और B, समान बिंदु पर खड़े हैं। A, 6 km पूर्व की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 4 km चलता है और बाएँ मुड़ता है तथा 2 km चलता है। B, 3 km पश्चिम की ओर चलता है, दाएँ मुड़ता है और 2 km चलता है, फिर से दाएँ मुड़ता है और 11 km चलता है। A, B से कितनी दूर है?

  • 12 km    

  • 10 km    

  • 6 km

  • 8 km

Question 7:

The 73rd Constitutional Amendment was related to which of the following?

73वाँ संवैधानिक संशोधन निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?

  • नगर पालिका संस्थान / Municipal Institute

  • आठवीं अनुसूची / Eighth Schedule

  • राज्य-स्तरीय लगान न्यायाधिकरणों की स्थापना / Establishment of state-level tax tribunals

  • पंचायती राज संस्थाएँ / Panchayati Raj institutions

Question 8:

Which tribe in Uttar Pradesh celebrates Diwali as a mourning?

उत्तर प्रदेश में कौन-सी जनजाति दीपावली को शोक के रूप मे मनाती है? 

  • भोटिया Bhotia

  • सहरिया Sahariya

  • परहरिया Parharia

  • थारु Tharu

Question 9:

निम्नलिखित में से कौन-से मूर्धन्य व्यंजन हैं?

  • ग, घ

  • प, फ

  • ड, ढ

  • ज, झ

Question 10:

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

राष्ट्र केवल जमीन का टुकड़ा ही नहीं बल्कि हमारी  सांस्कृतिक विरासत होती है जो हमें अपने पूर्वजों से परंपरा के रूप में प्राप्त होती है। जिसमें हम बड़े होते हैं, शिक्षा पाते हैं और साँस लेते हैं-हमारा अपना राष्ट्र कहलाता है और उसकी पराधीनता व्यक्ति की परतंत्रता की पहली सीढी  होती है। ऐसे ही स्वतंत्र राष्ट्र की सीमाओं में जन्म लेने वाले व्यक्ति का धर्म, जाति, भाषा या संप्रदाय कुछ भी हो, आपस में स्नेह होना स्वाभाविक है। राष्ट्र के लिए जीना और काम करना, उसकी स्वतंत्रता तथा विकास के लिए काम करने की भावना राष्ट्रीयता कहलाती है।

जब व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति से धर्म, जाति, कुल आदि के आधार पर व्यवहार करता है तो उसकी दृष्टि संकुचित हो जाती है। राष्ट्रीयता की अनिवार्य शर्त है- देश को प्राथमिकता, भले ही हमें 'स्व' को मिटाना पड़े। महात्मा गाँधी, तिलक, सुभाषचन्द्र बोस आदि के कार्यों से पता चलता है कि राष्ट्रीयता की भावना के कारण उन्हें अनगिनत कष्ट उठाने पड़े, किंतु वे अपने निश्चय में अटल रहे। व्यक्ति को निजी अस्तित्व कायम रखने के लिए पारस्परिक सभी सीमाओं की बाधाओं को भुलाकर कार्य करना चाहिए तभी उसकी नीतियाँ- रीतियाँ राष्ट्रीय कही जा सकती हैं।

जब-जब भारत में फूट पड़ी, तब-तब विदेशियों ने शासन किया। चाहे जातिगत भेदभाव हो या भाषागत- तीसरा व्यक्ति उससे लाभ उठाने का अवश्य यत्न करेगा। आज देश में अनेक प्रकार के आंदोलन चल रहे हैं। कहीं भाषा को लेकर संघर्ष हो रहा है तो कहीं धर्म या क्षेत्र के नाम पर लोगों को निकाला जा रहा है जिसका परिणाम हमारे सामने है। आदमी अपने अहं में सिमटता जा रहा है। फलस्वरूप राष्ट्रीय बोध का अभाव परिलक्षित हो रहा है। यदि हमारे राजनेता अपने स्वार्थ के लिए संस्कृति के इस मूल सन्देश को भूलकर देश की जनता को गलत दिशा देंगे, तब-तब देश के अंदर अस्थिरता, फूट, अंतर्विरोध, गृह-युद्ध जैसे हालात जन्म लेंगे और इसका फायदा अन्य बाहरी देशों को होगा।

अतएव एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें इस बात को गहराई से समझते हुए तुच्छ मतभेदों को त्यागकर अपने मत का सदुपयोग करना चाहिये , जिससे चुने गए हमारे प्रतिनिधि राष्ट्र के लिए निर्माणात्मक दिशा दे सकें। जाति, भाषा और धर्म से ऊपर उठकर और नेताओं के भाषणों से प्रभावित हुए बिना हमें विवेकपूर्वक देश के उत्थान में अपना सहयोग देना चाहिए।

एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारा क्या कर्तव्य है?

  • हम अपनी जाति, संप्रदाय और बिरादरी के उत्थान का ध्यान रखते हुए मतदान करें।

  • धर्म, जाति, भाषा आदि के तुच्छ मतभेदों को भुलाकर एक सुयोग्य और कर्मठ व्यक्ति को मत दें।

  • हम नेताओं के भाषणों को बिलकुल भी नहीं सुनें और अपनी इच्छानुसार किसी भी नेता को वोट दें।

  •  सभी राजनेता एक जैसे ही होते हैं इसलिए किसी को भी वोट नहीं दें।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.