UPSSSC Junior Assistant (09 June 2024)

Question 1:

Who among the following is considered as the "Father of artificial intelligence"? 

निम्नलिखित में किसे "कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है? 

  • J.P. Eckert / जे. पी. इकर्ट 

  • John McCarthy / जॉन मैककार्थी

  • Charles Babbage / चार्ल्स बाबेज

  • Lee De Forest / ली डी फोरेस्ट 

Question 2:

Which of the following tuber crops is called the friend of the poor?

निम्न कंद फसलों में से किसे गरीब का मित्र कहा जाता है? 

  • रतालू yam

  • आलू Potato

  • शकरकंद Sweet potato

  • कचालू Kachalu

Question 3:

'मैंने मेरे को सुधार लिया है।' वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?

  • कारक

  • सर्वनाम

  • लिंग

  • वचन

Question 4:

'अनिल-अनल' का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है-

  • वायु-अग्नि

  • आग-पानी

  • अग्नि-वायु

  • हवा-पानी

Question 5:

दिए गए विकल्पों में से  एक का अर्थ 'घोड़ा' है- 

  • तुरंग

  • तरंग

  •  तुरन्त

  • तुरई

Question 6:

इनमें से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

  • श्याम हँसता है

  • चालक गाड़ी चलाता है

  • रामू खाना खा रहा है

  •  मां स्वेटर बुनती है

Question 7:

निम्न में कौन सा कार्यालयी पत्र नहीं है?

  • प्रेस-विज्ञप्ति

  • संपादक के नाम पत्र

  •  निमंत्रण पत्र

  •  प्रार्थना पत्र

Question 8:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation so that it becomes balanced.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिन्हों को बदलने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें ताकि यह संतुलित हो जाए।

7 * 13 * 9 * 100

  • – × =

  • + × =

  • – ÷ =

  • × + =

Question 9:

If each vowel of the word SEMICIRCLE is replaced by its immediate next consonant, then the letters of the word are arranged alphabetically, then which letter will be 6th to the left of 2nd letter from the right?

यदि शब्द SEMICIRCLE के प्रत्येक स्वर को उसके ठीक अगले व्यंजन से बदला जाता है, फिर शब्द के अक्षरों को वर्णानुक्रम से व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से दूसरे अक्षर की बाईं ओर छठा अक्षर कौन- सा होगा?

  • L

  • M

  • F

  • J

Question 10:

Where is Lathmar Holi celebrated?

लट्ठमार होली कहाँ मनाई जाती है? 

  • वृन्दावन Vrindavan

  • बरसाना Barsana

  • कुशीनगर Kushinagar

  • वाराणसी Varanasi

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.