UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

Who was the author of 'Gulamgiri'?

'गुलामगिरी' का लेखक कौन था?

  • बी. आर. अम्बेडकर / B. R. Ambedkar

  • पेरियार / Periyar

  • महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi

  • ज्योतिबा फुले / Jyotiba Phule

Question 2:

हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम क्या है ?

  • हिन्दी, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

  • अपभ्रंश, प्राकृत, पालि, हिन्दी

  • पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी

  • प्राकृत, हिन्दी, अपभ्रंश, पालि

Question 3:

Which of the following wildlife sanctuaries is not located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?

  • कालेसर / Kalesar

  • किशनपुर / Kishanpur

  • कतरनियाघाट / Katarniaghat

  • कैमूर / Kaimur

Question 4:

Reason: / तर्क :

The Highway Authority had announced that it would start a major road repair work between Bangalore and Tumkur for three days from Friday.

राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंगलौर और तुमकुर के बीच सड़क मरम्मत का बड़ा काम शुरू करेगी।

Assumptions: / अनुमान :

1. People need to plan their travel between Bangalore and Tumkur accordingly.

1. लोगों को बंगलौर और तुमकुर के बीच अपनी यात्रा की योजना इसके अनुरूप बनाने की जरूरत है।

2. The authority is causing trouble to citizens by carrying out unnecessary repair work.

2. प्राधिकरण अनावश्यक मरम्मत कार्य से नागरिकों को परेशान कर रही है।

  • न तो 1 और न ही 2 निहित है । Neither 1 nor 2 is implicit.

  • 1 और 2 दोनों निहित है। Both 1 and 2 are implicit.

  • केवल अनुमान 1 निहित है । Only assumption 1 is implicit.

  • केवल अनुमान 2 निहित है । Only assumption 2 is implicit.

Question 5:

Identity the diagram which best represents the classes given below:

Year, Month, Week

उस रेखाचित्र को पहचानिए जो निम्न वर्गों के संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है-

वर्ष, महिना, सप्ताह

UP Police Constable (30 June 2024) 1

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 6:

Select the related figure from the given alternatives:

दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित आकृति चुनिए:

UP Police Constable (30 June 2024) 3

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 7:

Some anti-social elements try to create unrest in your area. You should –

आपके क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है। आपको -

  • Before unrest spreads and the situation becomes uncontrollable, you should get yourself transferred.

    इससे पहले कि अशांति फैल जाए और हालात बेकाबू हो जाए, आपको अपना स्थानांतरण करा लेना चाहिए ।

  • Inform your superiors about this and go on leave.

    अपने वरिष्ठों को इसकी सूचना देते हुए अवकाश पर चले जाना चाहिए।

  • Appeal to maintain peace and order and request the trouble makers not to do so.

    शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए अशांति फैलाने वालों से आग्रह करना चाहिए कि वे ऐसा ना करें।

  • Take appropriate action using your powers and authority to establish the rule of law and arrest the anti-social elements.

    विधि के शासन को स्थापित करने हेतु अपनी शक्तियों और अधिकारों के प्रयोग से उचित कार्रवाही करते हुए असामाजिक तत्वों को निरुद्ध करना चाहिए।

Question 8:

'कामायनी' में कुल कितने सर्ग हैं?

  • 14

  • 13

  • 15

  • 16

Question 9:

'दीप धीरे - धीरे बुझने लगा।' इस वाक्य में 'धीरे-धीरे' किस प्रकार का क्रिया-विशेषण है ?

  • रीतिवाचक क्रिया-विशेषण

  • परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण

  • स्थानवाचक क्रिया-विशेषण

  • कालवाचक क्रिया-विशेषण

Question 10:

स्पर्श वर्णों की संख्या कितनी है ?

  • 25

  • 14

  • 3

  • 11

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.