UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

इनमें से अव्यय शब्द कौन-सा है ?

  • ऊपर

  • बूढ़ा

  • इनमें से कोई नहीं

  • बुढ़ापा

Question 2:

किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

  • अनुपम

  • अनुगमन

  • अनिच्छा

  • अनुचित

Question 3:

प्रत्यय मूलतः कितने प्रकार के होते हैं ?

  • दो

  • चार

  • तीन

  • पाँच

Question 4:

सन्धि के तीन भेद होते हैं- स्वर सन्धि, _________ सन्धि और ________ सन्धि ।

  • यण, अयादि

  • अयादि, व्यंजन

  • व्यंजन, यण

  • व्यंजन, विसर्ग

Question 5:

'यथारुचि' में कौन-सा समास है?

  • तत्पुरुष

  • द्वन्द्व

  • अव्ययीभाव

  • बहुव्रीहि

Question 6:

इनमें से विस्मयादिबोधक चिह्न कौन-सा है ?

  • !

  • ?

  • ;

Question 7:

'मुहावरा' शब्द किस भाषा का शब्द है?

  • उर्दू

  • फारसी

  • हिन्दी

  • अरबी

Question 8:

'घी- खिचड़ी होना' इस कहावत का अर्थ बताएँ ।

  • स्वाद बढ़ाना

  • खूब घुलना - मिलना

  • पौष्टिकता में वृद्धि होना

  • मकर संक्रांति पर्व मनाना

Question 9:

जुगुप्सा किस रस का स्थायी भाव है ?

  • वीर

  • भयानक

  • वीभत्स

  • रौद्र

Question 10:

रोला छन्द में कितनी मात्राएँ होती हैं ?

  • 24

  • 26

  • 28

  • 16

Scroll to Top
BNS 38 : New Indian Law You Should Know Maharana Pratap : The Story of Bravery Corps of Indian Army – Explained Simply Short Trick to Multiply 3 digit Numbers Revolutionary Step Towards Railway Exams : New Foundation Batch