UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

What position did India rank in the recently released World Cyber Crime Index?

हाल ही में जारी वर्ल्ड साइबर क्राइम इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा?

  • 12वें / 12th

  • 7वें / 7th

  • 10वें / 10th

  • 5वें / 5th

Question 2:

Karagam folk dance is related to which state -

करगम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है -

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • राजस्थान / Rajasthan

  • हरियाणा / Haryana

  • असम / Assam

Question 3:

Woollen clothes keep the body warm in cold weather. They do this by-

ऊनी कपड़े शरीर को ठण्डे मौसम में गर्म रखते हैं। ऐसा वे करते हैं-

  • शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोक कर / preventing the body heat from going out

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • बाहरी वातावरण की ठंड को शरीर में पहुँचने से रोक कर / preventing the cold of the outside environment from reaching the body

  • गर्मी देकर / giving warmth

Question 4:

Recently, INS Sumedha has freed which country's fishing boat Al- Kambar from pirates?

हाल ही में आईएनएस सुमेधा ने किस देश की मछली पकडने वाली नौका अल-कंबर को समुद्री लुटेरों से मुक्त कराया है?

  • ईरान / Iran

  • मॉरिशस / Mauritius

  • साउथ अफ्रीका / South Africa

  • इंडोनेशिया / Indonesia

Question 5:

Which star(s) is/are nearest to our solar system?

कौन-सा/से तारा हमारे सौर मण्डल के सबसे नजदीक हैं?

  • प्रोक्सिमा सेन्चुरी / Proxima Centauri

  • अल्फा-सेन्चुरी / Alpha Centauri

  • अफेयर / Apher

  • एटा - कैरिना / Eta-Carina

Question 6:

इनमें से 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

  • सुदर्शन

  • रांगेय राघव

  • कमलेश्वर

  • यादवेंद्र शर्मा चन्द्र

Question 7:

The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs. 4,000 and Rs. 3,500 respectively. If B's ​​expenditure is half of A's expenditure, then the total income of A and B (in Rs.) will be

A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमशः 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), होगी।

  • 13,500

  • 12,000

  • 10,000

  • 15,000

Question 8:

In a room, the headcount of cockroaches and spiders together is 65, leg count of cockroaches and spiders together is 440. Find the number of spiders in the room.

एक कमरे में तिलचट्टे और मकड़ियों की कुल संख्या 65 है, तिलचट्टे और मकड़ियों के पैरों की कुल संख्या 440 है कमरे में मकड़ियों की संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 27

  • 25

  • 31

  • 29

Question 9:

'प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता है।' वाक्य का काल पहचानिए।

  • अपूर्ण वर्तमानकाल

  • पूर्ण वर्तमानकाल

  • सामान्य भूतकाल

  • सामान्य वर्तमानकाल

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.