The idea of fundamental duties in the Indian Constitution has been taken from
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है
अमेरिकन संविधान से / American Constitution
रूस के संविधान से / Russian Constitution
ब्रिटिश संविधान से / British Constitution
फ्रांस के संविधान से French Constitution
व्याख्या - सोवियत संघ (रूस) के संविधान से प्रेरणा ग्रहण करके स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान में एक नया भाग 4 (क) को जोड़ा गया। इसमें मात्र एक अनुच्छेद 51क नागरिकों के लिए दस मूल कर्तव्यों का विशेष उल्लेख किया गया । वर्तमान में अनु. 51क के अन्तर्गत मौलिक कर्तव्यों की कुल संख्या धिकार की 11 है। 11वां मूल कर्तव्य अनु. 51क (ट) 86वां संविधान संशोधन (2002) के द्वारा जोड़ा गया।
Question 2:
If + means ×, × means –, ÷ means + and – means ÷, then.
यदि + का अर्थ × है, × का अर्थ – है, ÷ का अर्थ + है और – का अर्थ ÷ है, तो,
96 + 8 – 12 ÷ 8 + 7 × 29 = ?
91
87
92
85
96 + 8 – 12 ÷ 8 + 7 × 29 = ? में प्रश्नानुसार चिह्नों का मान रखने पर,
? = 96 × 8 ÷ 12 + 8 × 7 – 29
? = 64 + 56 – 29
? = 120 – 29
? = 91
Question 3:
When was the Reserve Bank of India nationalized?
भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था।
1 मार्च 1949 को / On 1 March 1949
1 जनवरी 1949 को / On 1 January 1949
1 अक्टूबर 1949 को / On 1 October 1949
1 अप्रैल, 1949 को / On 1 April, 1949
1 जनवरी, 19491 भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। इसकी स्थापना 'हिल्टन यंग कमीशन (1926) की सिफारिशों के आधार पर और RBI अधिनियम 1934 के तहत की गई थी । RBI के प्रथम भारतीय गवर्नर सी. डी. देशमुख थे। 25वें गवर्नर: शक्तिकांत दास। मुख्यालय - मुंबई (महाराष्ट्र)।
Question 4:
An Excel workbook is a collection of ___________?
एक एक्सेल वर्कबुक ___________ का संग्रह है ?
कार्यपुस्तिका / Workbook
डाटा / Data
वर्कशीट / Worksheet
चार्ट और स्लाइड / Charts and Slides
व्याख्याः एमएस एक्सेल में वर्कबुक एक या एक से अधिक वर्कशीट का संग्रह होता है। एमएस एक्सेल 2007 में अधिकतम रो 1,048,576 तथा कॉलम की संख्या 16,384 होती है।
Question 5:
The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs. 4,000 and Rs. 3,500 respectively. If B's expenditure is half of A's expenditure, then the total income of A and B (in Rs.) will be
A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमशः 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), होगी।
13,500
15,000
10,000
12,000
Question 6:
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए ।
बुराइ को बढ़ावा नहीं दो ।
वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
जब तुम फोन करोंगे तो मैं आऊँगा।
देश के लिए उसने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
विकल्प (b) में प्रस्तुत वाक्य शुद्ध है। अन्य वाक्य अशुद्ध हैं। विकल्प (a) में प्रस्तुत वाक्य का शुद्ध रूप है- जब तुम फोन करोगे, तो मैं आऊँगा। विकल्प (c) में प्रस्तुत वाक्य का शुद्ध रूप है - वह बहुत तेज दौड़ा।
विकल्प (d) में प्रस्तुत वाक्य का शुद्ध रूप है - बुराई को बढ़ावा नहीं दो ।
Question 7:
Who among the following was the first Muslim President of the Indian National Congress?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था ?
रफी अहमद किदवई / Rafi Ahmed Kidwai
बदरुद्दीन तैय्यबजी / Badruddin Tayyabji
अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad
एम. ए. अंसारी / M.A. Ansari
व्याख्या – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1887 ई. में मद्रास (चेन्नई) में सम्पन्न तीसरे अधिवेशन में प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष बदरुद्दीन तैय्यब जी थे । इस अधिवेशन में 607 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, यह पहला सम्मेलन था जिसके कार्य के संचालन का भार प्रतिनिधियों की एक कमेटी के हाथों में सौंपा गया था। यह चलकर विषय निर्धारिणी समिति कहलाई । कांग्रेस का यह पहला अवसर था जब आम जनता से कांग्रेस में शामिल होने की अपील की गई तथा सरकारी अधिकारियों की आलोचना की गई।
Question 8:
इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
यानि
यानी
द्वन्द
उज्वल
'यानी' शुद्ध शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध हैं। इनके शुद्ध रूप हैं- द्वन्द्व तथा उज्ज्वल।
Question 9:
Find the next number in the series.
श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए-
11, 24, 50, 102, 206, ?
398
396
414
408
Question 10:
As a police officer you receive reliable information that there is a possibility of violent disruption of the forthcoming Lok Sabha elections. You should
एक पुलिस अधिकारी के रूप में आपको आगामी लोकसभा चुनावों को हिंसक रूप से बाधित करने की विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होती है। आपको
place candidates of all parties under house arrest.
सभी दलों के प्रत्याशियों को घर में ही नजरबंद कर देना चाहिए।
recommend cancellation of elections in your area.
अपने क्षेत्र के चुनाव को रद्द करने की सिफारिश करनी चाहिए।
deploy auxiliary police reinforcements in sensitive areas of your area with the permission of the Executive Magistrate.
अपने क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की आज्ञा से सहायक पुलिस संवर्धन जुटाना चाहिए।
ban all political activities in your area.
अपने क्षेत्र में सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा देनी चाहिए ।
अपने क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की आज्ञा से सहायक पुलिस संवर्धन जुटाना चाहिए।