महादेवी वर्मा का प्रथम काव्य-संग्रह ' नीहार' है। इनके अन्य काव्य संग्रह इस प्रकार हैं— यामा, सप्तपर्णा, दीपशिखा, सांध्यगीत इत्यादि ।
Question 2:
If it is possible to make a meaningful English word from the third, fourth, fifth, seventh and tenth letters of the word PERSONALITY, then write the first letter of that word:
यदि शब्द PERSONALITY के तीसरे, चौथे, पाँचवें, सातवें तथा दसवें अक्षरों से अंग्रेजी का एक अर्थपूर्ण शब्द बनाना संभव हो तो उस शब्द का पहला अक्षर लिखिए:
T
S
R
O
Question 3:
हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम क्या है ?
हिन्दी, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
अपभ्रंश, प्राकृत, पालि, हिन्दी
पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी
प्राकृत, हिन्दी, अपभ्रंश, पालि
हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम इस प्रकार है-
पालि → प्राकृत → अपभ्रंश → हिन्दी ।
Question 4:
How many such even numbers are there in the following sequence of numbers which are immediately followed by an odd number and immediately preceded by an even number?
निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम में ऐसी सम संख्याएँ कितनी हैं जिनके ठीक बाद विषम संख्या है और पहले एक सम संख्या आती है?
अतः स्पष्ट है कि दिये गये अनुक्रम में प्रश्नानुसार कुल संख्याओं की संख्या 4 है।
Question 5:
In India, the tradition of singing Ghazals was established by _______.
भारत में, ग़ज़ल गाने की परंपरा _______ द्वारा स्थापित की गई थी ।
हज़रत निज़ामुद्दीन / Hazrat Nizamuddin
हज़रत अली /Hazrat Ali
हज़रत शहंशाहवाली / Hazrat Shahenshahwali
हजरत अमीर खुसरो / Hazrat Amir Khusro
हजरत अमीर खुसरो ।
उन्हें कव्वाली के जनक कहा जाता है। उन्हें भारत के तोते के रूप में जाना जाता है। उनके द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध पुस्तकें तुगलकनामा नूह - सिपिहर और खैजान - उल - फुतुह हैं । वह अलाउद्दीन खिलजी के दरबारी कवि थे।
Question 6:
रोला छन्द में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
28
16
26
24
रोला में चार चरण होते हैं। प्रत्येक चरण में 11 और 13 मात्राओं के विराम के साथ 24 मात्राएँ होती हैं। अन्त में लघु-गुरु होते हैं, परन्तु कुछ विद्वान अन्त में केवल गुरु ही मानते हैं, किन्तु यह आवश्यक नहीं है।
Question 7:
Uttar Pradesh is famous for Surma industry-
उत्तर प्रदेश में सूरमा उद्योग के लिए प्रसिद्ध है-
वाराणसी / Varanasi
मुरादाबाद / Moradabad
बरेली / Bareilly
प्रयागराज / Prayagraj
उत्तर प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र एवं उससे संबंधित जिला / स्थान निम्नलिखित हैं-
औद्योगिक क्षेत्र संबंधित जिला / स्थान
सूरमा उद्योग बरेली
ब्लैक पाटरी उद्योग आजमगढ़
कत्था उद्योग बरेली
बाँसुरी उद्योग पीलीभीत
प्लाईवुड उद्योग सीतापुर, सहारनपुर, नजीबाबाद (बिजनौर)
Question 8:
Below are given a question and two statements. Choose the statement which is necessary/sufficient to answer the question.
नीचे एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। उस कथन का चयन करें, जो प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक /पर्याप्त हो ।
Question: / प्रश्नः
X is taller than Y and Z is shorter than W, who is the shortest?
X, Y से लंबा है तथा Z, W से कद में छोटा है, किसका कद सबसे कम है।
Statements: / कथनः
1. Z, X से कद में छोटा है। / Z is shorter than X.
2. W, Y से कद में छोटा है। / W is shorter than Y.
1 और 2 दोनों साथ में पर्याप्त हैं Both 1 and 2 together are sufficient
या तो 1 अथवा 2 केवल पर्याप्त है। Either 1 or 2 alone is sufficient.
केवल 1 पर्याप्त है, जबकि केवल 2 पर्याप्त नहीं है। Only 1 is sufficient while only 2 is not sufficient.
केवल 2 पर्याप्त है जबकि केवल 1 पर्याप्त नहीं है । Only 2 is sufficient while only 1 is not sufficient.
Question 9:
रोला छन्द में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
16
26
24
28
रोला में चार चरण होते हैं। प्रत्येक चरण में 11 और 13 मात्राओं के विराम के साथ 24 मात्राएँ होती हैं। अन्त में लघु-गुरु होते हैं, परन्तु कुछ विद्वान अन्त में केवल गुरु ही मानते हैं, किन्तु यह आवश्यक नहीं है।
Question 10:
इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
उज्वल
यानी
द्वन्द
यानि
'यानी' शुद्ध शब्द है, शेष शब्द अशुद्ध हैं। इनके शुद्ध रूप हैं- द्वन्द्व तथा उज्ज्वल।