The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs. 4,000 and Rs. 3,500 respectively. If B's expenditure is half of A's expenditure, then the total income of A and B (in Rs.) will be
A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमशः 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), होगी।
12,000
15,000
13,500
10,000
Question 2:
In a certain code language, if AMBER is coded as BNDHU, then how is LAUGH coded in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, यदि AMBER को BNDHU के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उस कूट भाषा में LAUGH को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
BMWIH
MBWHI
MBWJK
BMWKJ
Question 3:
When the time shown on the clock is 5 : 49 in the evening, what will be the value of the small angle between the hour and minute hands?
जब घड़ी में शाम के 5 : 49 का समय हो रहा हो तो घंटे और मिनट की सुई के बीच बने छोटे कोण का मान क्या होगा ?
120°
119.5°
120.5°
119°
Question 4:
Karagam folk dance is related to which state -
करगम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है -
असम / Assam
तमिलनाडु / Tamil Nadu
राजस्थान / Rajasthan
हरियाणा / Haryana
करगम नृत्य - इस नृत्य के साथ आने वाले वाद्ययंत्रों में ड्रम और लंबे पाइप शामिल होते हैं। तमिलनाडु के नृत्य - भरतनाट्यम, कोलट्टम, काराकाट्टम, कज़ाई कोथु, देवराट्टम, मयिल अट्टम, कुम्मी, ओयिलट्टम, करागम ।
Question 5:
If each letter of the word AMPLIFY is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?
यदि शब्द AMPLIFY के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
दो Two
तीन Three
एक One
चार Four
प्रश्नागत शब्द- AMPLIFY
प्रश्नानुसार अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करने पर-
A F I L M P Y
स्पष्ट है कि तीन अक्षरों A, L तथा Y का स्थान अपरिवर्तित रहेगा।
Question 6:
The first Muslim to study the Puranas was –
पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था -
अमीर खुसरो / Amir Khusro
दारा शिकोह / Dara Shikoh
अबुल फजल / Abul Fazal
अलबरूनी / Alberuni
व्याख्या : अलबरूनी प्रथम मुसलमान था जिसने पुराणों का अध्ययन किया। उसने भारत में धार्मिक तथा वैज्ञानिक पुस्तकों को पढ़ा और विभिन्न विषयों के ऐसे पंडितों से मिला जो उन्हें मूल पुस्तकों को समझाने और उनके द्वारा उठाई गयी समस्याओं पर विचार-विमर्श करने को तैयार थे। उन्होंने अनेक संस्कृत रचनाओं का उपयोग किया, जिनमें ब्रह्मगुप्त, बलभद्र तथा वराहमिहिर की रचनाएँ विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। उन्होंने जगह-जगह भगवद्गीता, विष्णु पुराण, और वायु-पुराण को उद्धृत किया है। उन्होंने कपिल के सांख्य और पतंजलि की रचना का भी उल्लेख किया है।
Question 7:
Where is the Modern Coach Factory located in UP?
उ.प्र. में माडर्न कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?
राय बरेली / Rae Bareli
सुल्तानपुर / Sultanpur
अमेठी / Amethi
बरेली / Bareilly
माडर्न कोच फैक्ट्री उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के लालगंज में स्थित है। इसकी स्थापना यूपीए-2 कार्यकाल में वर्ष 2012 में हुई थी। यह इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेराम्बूर (तमिलनाडु) तथा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) के बाद रेल कोच निर्माण की तीसरी फैक्ट्री है।
Question 8:
The idea of fundamental duties in the Indian Constitution has been taken from
भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है
रूस के संविधान से / Russian Constitution
फ्रांस के संविधान से French Constitution
ब्रिटिश संविधान से / British Constitution
अमेरिकन संविधान से / American Constitution
व्याख्या - सोवियत संघ (रूस) के संविधान से प्रेरणा ग्रहण करके स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान में एक नया भाग 4 (क) को जोड़ा गया। इसमें मात्र एक अनुच्छेद 51क नागरिकों के लिए दस मूल कर्तव्यों का विशेष उल्लेख किया गया । वर्तमान में अनु. 51क के अन्तर्गत मौलिक कर्तव्यों की कुल संख्या धिकार की 11 है। 11वां मूल कर्तव्य अनु. 51क (ट) 86वां संविधान संशोधन (2002) के द्वारा जोड़ा गया।
Question 9:
Woollen clothes keep the body warm in cold weather. They do this by-
ऊनी कपड़े शरीर को ठण्डे मौसम में गर्म रखते हैं। ऐसा वे करते हैं-
गर्मी देकर / giving warmth
बाहरी वातावरण की ठंड को शरीर में पहुँचने से रोक कर / preventing the cold of the outside environment from reaching the body
शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोक कर / preventing the body heat from going out
उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above
ऊनी कपड़े शरीर को ठण्डे मौसम में गर्म रखते ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वे कपड़े शरीर की गर्मी को बाहर जाने से रोकते हैं, जिससे शरीर गर्म रहता है। चूँकि ऊनी कपड़े ऊन के बने होते हैं और ऊन के रेशों में मौजूद हवा ऊष्मा की कुचालक होती है, इसलिए गर्म कपड़े ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं और शरीर गर्म रहता है
Question 10:
किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
अनिच्छा
अनुचित
अनुगमन
अनुपम
‘अनुगमन' शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग न होकर 'अनु' (पीछे) उपसर्ग का प्रयोग हुआ है, जबकि अनुपम, अनुचित एवं अनिच्छा में 'अन् (नहीं) उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।