UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

'भवानी' शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है?

  • भगवती

  • भवानी

  • भव

  • भगवान

Question 2:

As a police officer, what do you think about the judicial process?

एक पुलिस अधिकारी के रूप में आप न्यायिक प्रक्रिया के संबंध में क्या सोचते हैं?

  • Giving judicial powers to the police will lead to centralization of power.

    पुलिस को न्यायिक शक्तियाँ देना, शक्तियों का केंद्रीकरण कर देगा।

  • Judicial process is corrupt, hence courts should be abolished.

    न्यायिक प्रक्रिया भ्रष्ट है इसलिए न्यायालयों को समाप्त कर देना चाहिए।

  • Police has complete information about the case, only police can provide quick justice.

    पुलिस को मामले की पूरी जानकारी होती है, पुलिस ही त्वरित न्याय कर सकती है।

  • Judicial process is a waste of time. Judicial powers should be given to the police.

    न्यायिक प्रक्रिया समय की बर्बादी है। पुलिस को ही न्यायिक शक्तियाँ दे दी जानी चाहिए।

Question 3:

"हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।" वाक्य में की गयी त्रुटि का आधार पहचानिए ।

  • कारक

  • वचन  

  • लिंग

  •  विशेषण

Question 4:

Which of the following rivers does not originate in India?

निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?

  • रावी का / Ravi

  • व्यास का / Beas

  • सतलज का / Sutlej

  • चेनाब का / Chenab

Question 5:

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए ।

  • जब तुम फोन करोंगे तो मैं आऊँगा।

  • बुराइ को बढ़ावा नहीं दो ।

  • देश के लिए उसने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

  • वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।

Question 6:

Which star(s) is/are nearest to our solar system?

कौन-सा/से तारा हमारे सौर मण्डल के सबसे नजदीक हैं?

  • एटा - कैरिना / Eta-Carina

  • प्रोक्सिमा सेन्चुरी / Proxima Centauri

  • अल्फा-सेन्चुरी / Alpha Centauri

  • अफेयर / Apher

Question 7:

How many such numbers are there from 200 to 285 which are divisible by 7?

200 से 285 तक ऐसी कितनी संख्याएं हैं, जो 7 से विभाजित होती हैं?

  • 32

  • 12

  • 11

  • 22

Question 8:

An Excel workbook is a collection of ___________?

एक एक्सेल वर्कबुक ___________ का संग्रह है ?

  • कार्यपुस्तिका / Workbook

  • वर्कशीट / Worksheet

  • चार्ट और स्लाइड / Charts and Slides

  • डाटा / Data

Question 9:

How many such even numbers are there in the following sequence of numbers which are immediately followed by an odd number and immediately preceded by an even number?

निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम में ऐसी सम संख्याएँ कितनी हैं जिनके ठीक बाद विषम संख्या है और पहले एक सम संख्या आती है?

8 5 8 6 7 6 8 9 3 2 7 5 3 4 2 2 3 5 5 2 2 8 1 1 9 3 1 7 5 1

  • कोई नहीं / no one

  • 5

  • 4

  • 3

Question 10:

Which of the following wildlife sanctuaries is not located in Uttar Pradesh?

निम्नलिखित में से कौन-सा वन्य जीव अभयारण्य उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं है ?

  • कालेसर / Kalesar

  • किशनपुर / Kishanpur

  • कतरनियाघाट / Katarniaghat

  • कैमूर / Kaimur

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.