UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs. 4,000 and Rs. 3,500 respectively. If B's ​​expenditure is half of A's expenditure, then the total income of A and B (in Rs.) will be

A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमशः 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), होगी।

  • 12,000

  • 10,000

  • 15,000

  • 13,500

Question 2:

While investigating a crime, what information does the police not get from 'call detail record'?

किसी अपराध की जाँच करते समय पुलिस को 'कॉल डिटेल रिकॉर्ड' से क्या जानकारी प्राप्त नहीं होती ?

  • Duration of incoming call.

    इनकमिंग कॉल की अवधि ।

  • Banking details of the person making the call.

    कॉल करने वाले व्यक्ति की बैंकिंग डिटेल

  • Duration of outgoing call.

    आउटगोइंग कॉल की अवधि ।

  • Cell number of the mobile phone network.

    मोबाइल फोन के नेटवर्क का सेल नंबर ।

Question 3:

Pointing to a lady, a boy said, " She is the only daughter of my mother's husband's father-in-law's wife.” How is the lady related to the boy?

एक महिला की ओर इशारा करते हुए एक लड़के ने कहा, "वह मेरी मां के पति के ससुर की पत्नी की इकलौती बेटी है । " महिला का उस लड़के से क्या संबंध है ?

  • Aunt / आंट

  • Niece /नीस

  • Sister / बहन

  • Mother/ मां

Question 4:

In this question, three statements are given, followed by two conclusions I and II. Assuming that all the information in the statements is true, analyze the two conclusions together and determine whether any of the information given in the statements logically and definitely follows from them.

इस प्रश्न में, तीन कथन दिए गए हैं, जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। यह मानते हुए कि कथन में सभी जानकारी सत्य है, दो निष्कर्षों का एक साथ विश्लेषण करें और निर्धारित करें कि क्या कथन में दी गई जानकारी में से कोई भी तार्किक रूप से और निश्चित रूप से अनुसरण करता (करते) है।

Statement I. Some dancers are good swimmers.

कथन I : कुछ नर्तक अच्छे तैराक होते हैं।

II. All good swimmers are athletics.

कथन II : सभी अच्छे तैराक एथलेटिक्स होते हैं।

III. No athletic is singer.

कथन III : कोई एथलेक्टिस गायक नहीं है।

Conclusion : I. Some dancers are athletic.

निष्कर्ष I : कुछ नर्तक एथलेटिक है।

II. Some singers are good swimmers.

निष्कर्ष II : कुछ गायक अच्छे तैराक होते हैं।

  • Both conclusion I and II follows / I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusion I follows / केवल I अनुसरण करता है ।

  • Only conclusion II follows / केवल II अनुसरण करता है

  • Neither I nor II follows / न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Question 5:

इनमें से अव्यय शब्द कौन-सा है ?

  • ऊपर

  • इनमें से कोई नहीं

  • बूढ़ा

  • बुढ़ापा

Question 6:

'A # B' means 'A is the brother of B'.

'A @ B' means 'A is the daughter of B'.

'A & B' means 'A is the husband of B'.

'A % B' means 'A is the wife of B'.

'A # B' का अर्थ है 'A, B का भाई है ' ।

'A @ B' का अर्थ है 'A, B की पुत्री है'।

'A & B' का अर्थ है 'A, B का पति है ' ।

'A % B' का अर्थ है 'A, B की पत्नी है ' ।

If L @ M % F # Q & P @ N, then how is F related to P?

यदि L @ M % F # Q & P @ N है, तो F, P से किस प्रकार संबंधित है ?

  • पिता Father

  • भाई Brother

  • पति का भाई Husband's brother

  • पति Husband

Question 7:

Which of the following scheduled tribes reside in Bijnor district?

निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचित जनजाति बिजनौर जिले में निवास करती है?

  • खरवार / Kharwar

  • वैगा / Vaiga

  • माहीगीर / Mahigir

  • थारु / Tharu

Question 8:

हिन्दी साहित्य की लब्धप्रतिष्ठित कृति 'कामायनी' के रचनाकार कौन हैं ?

  • अज्ञेय

  • सुदर्शन

  •  प्रेमचन्द

  • जयशंकर प्रसाद

Question 9:

Cyanocobalamin is-

साइनोको बालमिन है-

  • विटामिन बी 6 / Vitamin B 6

  • विटामिन बी 12 / Vitamin 12

  • विटामिन सी / Vitamin C

  • विटामिन बी / Vitamin B

Question 10:

Who among the following was the first Muslim President of the Indian National Congress?

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष निम्न में से कौन था ?

  • रफी अहमद किदवई / Rafi Ahmed Kidwai

  • एम. ए. अंसारी / M.A. Ansari

  • बदरुद्दीन तैय्यबजी / Badruddin Tayyabji

  • अबुल कलाम आजाद / Abul Kalam Azad

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.