UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

What has been the impact of the recruitment of women police personnel in large numbers in the police force?

पुलिस बल में महिला पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में भर्ती हो जाने से क्या प्रभाव पड़ा है?

  • A police personnel's interest in his profession has increased.

    एक पुलिसकर्मी की उसके व्यवसाय में रुचि बढ़ गई है।

  • Now the responsibility of the security of women police personnel has also fallen on male police personnel.

    अब महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का कार्यभार भी पुरुष पुलिसकर्मियों पर आ गया है।

  • The workload of a police personnel has reduced somewhat.

    एक पुलिसकर्मी का कार्यभार कुछ कम हो गया है।

  • There has been a huge reduction in the overall corruption in the police department.

    पुलिस विभाग के कुल भ्रष्टाचार में भारी कमी दर्ज की गई है।

Question 2:

Which of the following is not a sign of mental toughness?

निम्नलिखित में से कौन - सा मानसिक दृढ़ता का परिचायक नहीं है?

  • Being aware of your feelings.

    अपनी भावनाओं के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करना ।

  • Not avoiding taking the initiative, even if you make a mistake in the process.

    पहल करने से न बचना, चाहे इस प्रक्रिया में आपसे गलती ही क्यों न हो जाये।

  • Not discussing your deteriorating mental condition with anyone for fear of losing your social standing.

    सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने के डर से किसी से भी अपनी बिगड़ती मानसिक स्थिति की चर्चा न करना ।

  • Seeking help from a psychiatrist if needed.

    अगर आवश्यकता महसूस हो तो किसी मनोचिकित्सक की सहायता प्राप्त करना ।

Question 3:

When was the Reserve Bank of India nationalized?

भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था।

  • 1 अप्रैल, 1949 को / On 1 April, 1949

  • 1 जनवरी 1949 को / On 1 January 1949

  • 1 अक्टूबर 1949 को / On 1 October 1949

  • 1 मार्च 1949 को / On 1 March 1949

Question 4:

Which of the following districts of Uttar Pradesh does not share border with Nepal?

निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश का कौन-सा जनपद नेपाल के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

  • लखीमपुर खीरी / Lakhimpur Kheri

  • बलरामपुर / Balrampur

  • कुशीनगर / Kushinagar

  • श्रावस्ती / Shravasti

Question 5:

Where has 'Mission Nischay' been started against drugs recently?

हाल ही में ड्रग्स के विरुद्ध 'मिशन निश्चय' कहाँ प्रारंभ किया गया है?

  • हरियाणा / Haryana

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • पंजाब / Punjab

Question 6:

"Charkula" is a seasonal folk dance of

"चारकुला" मौसमी लोक नृत्य है

  • उड़ीसा का / Odisha

  • उत्तर प्रदेश का / Uttar Pradesh

  • झारखण्ड का / Jharkhand

  • मध्य प्रदेश का / Madhya Pradesh

Question 7:

The first Muslim to study the Puranas was –

पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था -

  • अमीर खुसरो / Amir Khusro

  • अबुल फजल / Abul Fazal

  •  अलबरूनी / Alberuni

  • दारा शिकोह / Dara Shikoh

Question 8:

The idea of ​​fundamental duties in the Indian Constitution has been taken from

भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्यों का विचार लिया गया है

  • अमेरिकन संविधान से / American Constitution

  • रूस के संविधान से / Russian Constitution

  • ब्रिटिश संविधान से / British Constitution

  • फ्रांस के संविधान से French Constitution

Question 9:

Which of the following Indian states does not have a common border with Myanmar?

निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

  • नागालैण्ड / Nagaland

  • मिजोरम / Mizoram

  • असम / Assam

Question 10:

Which of the following rivers does not originate in India?

निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?

  • चेनाब का / Chenab

  • व्यास का / Beas

  • रावी का / Ravi

  • सतलज का / Sutlej

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed