UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following scheduled tribes reside in Bijnor district?

निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचित जनजाति बिजनौर जिले में निवास करती है?

  • थारु / Tharu

  • वैगा / Vaiga

  • माहीगीर / Mahigir

  • खरवार / Kharwar

Question 2:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

  • उज्वल

  • यानि

  • यानी

  • द्वन्द

Question 3:

इनमें से 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

  • सुदर्शन

  • रांगेय राघव

  • कमलेश्वर

  • यादवेंद्र शर्मा चन्द्र

Question 4:

Which of the following Indian states does not have a common border with Myanmar?

निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य की सीमा म्यांमार से उभयनिष्ठ नहीं है?

  • नागालैण्ड / Nagaland

  • अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

  • मिजोरम / Mizoram

  • असम / Assam

Question 5:

Find the next number in the series.

श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।

12, 10, 23, 65, 265, ?

  • 1216

  • 1065

  • 1428

  • 1319

Question 6:

When was the Reserve Bank of India nationalized?

भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था।

  • 1 अप्रैल, 1949 को / On 1 April, 1949

  • 1 मार्च 1949 को / On 1 March 1949

  • 1 अक्टूबर 1949 को / On 1 October 1949

  • 1 जनवरी 1949 को / On 1 January 1949

Question 7:

Directions: Study the following information carefully and answer the question given below:

निर्देश: निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

The following are the conditions for selection to Senior Manager – General Banking in a Bank:

किसी बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक - सामान्य बैंकिंग के चयन के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं:

The candidate should / उम्मीदवार को

(i) Have secured at least 60 per cent marks in Class XII. / कक्षा XII में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए।

(ii) Have secured at least 55 per cent marks in Graduation in any discipline. / किसी भी विषय में स्नातक में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों।

(iii) Have secured at least 60 per cent marks in Post Graduate Degree/Diploma in Management/Economics/Statistics. / प्रबंधन/अर्थशास्त्र/सांख्यिकी में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों ।

(iv) Be at least 25 years and not more than 35 years as on 01-03-2010. / 01-03-2010 को कम से कम 25 वर्ष और 35 वर्ष से अधिक नहीं हों ।

(v) Have at least 2 years post-qualification work experience as General Banking Officer in a bank. / किसी बैंक में जनरल बैंकिंग अधिकारी के रूप में कम से कम 2 वर्ष का योग्यता-पश्चात कार्य अनुभव हो।

(vi) Have secured at least 40 per cent marks in the personal interview. In case of a candidate who / व्यक्तिगत साक्षात्कार में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। ऐसे उम्मीदवार के मामले में जो

(a) Fulfills all the above conditions except (iii) above but has secured at least 60% marks in CA or ICWA, the case is to be referred to VP-Recruitment.

(क) उपरोक्त (iii) को छोड़कर उपरोक्त सभी शर्तों को पूरा करता है, लेकिन सीए या आईसीडब्ल्यूए में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, मामले को वीपी भर्ती के लिए भेजा जाना है।

Fulfills all the above conditions except (vi) above but has secured at least 65% marks in written test and at least 35% marks in personal interview, the case is to be referred to Chairman-Recruitment.

(ख) उपरोक्त (vi) के लेकिन लिखित परीक्षा में कम से कम 65 प्रतिशत अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त

किए हैं, मामले को अध्यक्ष-भर्ती के लिए भेजा जाना है।

Each question is given below. Candidates are required to take one of the following courses of action on the basis of the information given to them and the conditions and sub-conditions given above and mark the number of that course of action as your answer. You are not required to follow anything except the information given in each question. All this information is given to you as on 01-03-2010.

नीचे प्रत्येक प्रश्न में एक का विवरण दिया गया है अभ्यर्थी आपको दी गई सूचना तथा ऊपर दी गई शर्तों और उपशर्तों के आधार पर निम्नलिखित में से कोई एक कार्यवाही करनी है तथा उस कार्यवाही की संख्या को अपने उत्तर के रूप में अंकित करना है। आपको प्रत्येक प्रश्न में दी गई सूचना के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मानना है। ये सभी सूचनाएं आपको 01-03- 2010 के अनुसार दी गई हैं।

Sohan Majhi has secured 65% marks in B.Sc and 70% marks in M.Sc Statistics. He has been working as a Generalist Officer in a bank for the last three years after completing his post graduation. He has secured 55% marks in the written exam and 50% marks in the personal interview. He was born on 8th July 1982.

सोहन माझी ने बीएससी में 65 प्रतिशत अंक और एमएससी सांख्यिकी में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिछले तीन वर्षों से एक बैंक में जनरलिस्ट ऑफिसर के पद पर काम कर रहा है। उसने लिखित परीक्षा में 55 प्रतिशत अंक और व्यक्तिगत साक्षात्कार में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उसका जन्म 8 जुलाई 1982 को हुआ था।

  • यदि अभ्यर्थी का चयन किया जाना है If the candidate is to be selected

  • यदि प्रदान किया गया डेटा निर्णय लेने के लिए अपर्याप्त है If the data provided is insufficient to take a decision

  • यदि मामला अध्यक्ष भर्ती को भेजा जाना हो If the case is to be referred to Chairman Recruitment

  • यदि मामला वीपी भर्ती को भेजा जाना है If the case is to be referred to VP Recruitment

Question 8:

महादेवी वर्मा का प्रथम काव्य-संग्रह कौन-सा है ?

  • रश्मि

  • सान्ध्यगीत

  • नीहार

  • नीरजा

Question 9:

'Dollar Bahu' is written by which of the following Indian authors?

डॉलर बहू' निम्नलिखित भारतीय लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गई है?

  • अरुंधति रॉय / Arundhati Roy

  • सुधा मूर्ति Sudha Murthy

  • किरण देसाई / Kiran Desai

  • खुशवंत सिंह / Khushwant Singh

Question 10:

How many such even numbers are there in the following sequence of numbers which are immediately followed by an odd number and immediately preceded by an even number?

निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम में ऐसी सम संख्याएँ कितनी हैं जिनके ठीक बाद विषम संख्या है और पहले एक सम संख्या आती है?

8 5 8 6 7 6 8 9 3 2 7 5 3 4 2 2 3 5 5 2 2 8 1 1 9 3 1 7 5 1

  • 4

  • 3

  • कोई नहीं / no one

  • 5

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.