Question 1:
Identity the diagram which best represents the classes given below:
Year, Month, Week
उस रेखाचित्र को पहचानिए जो निम्न वर्गों के संबंध को सर्वोत्तम रूप से दर्शाता है-
वर्ष, महिना, सप्ताह

Question 2:
Select the correct option that represents the given arrangement of words in the order in which they occur in the English dictionary.
उस सही विकल्प का चयन करें, जो दिए गए शब्द विन्यास का वह क्रम दर्शाता है, जिसमें वे अंग्रेजी शब्दकोश में होते हैं।
1. Indiscipline
3. Indelicate
5. Independent
2. Indetermination
4. Indictable
Question 3:
If + means ×, × means –, ÷ means + and – means ÷, then.
यदि + का अर्थ × है, × का अर्थ – है, ÷ का अर्थ + है और – का अर्थ ÷ है, तो,
96 + 8 – 12 ÷ 8 + 7 × 29 = ?
Question 4:
Each face of the given dice is coloured red, green, blue, brown, pink and yellow. If the blue coloured face is neither opposite the pink coloured face nor the red coloured face, the yellow coloured face is adjacent to the pink coloured face, then which coloured face is not adjacent to the pink coloured face?
दिए गए पासे का प्रत्येक फलक लाल, हरे, नीले, भूरे, गुलाबी और पीले रंग से रंगा हुआ है। यदि नीले रंग वाला फलक न तो गुलाबी रंग वाले फलक के विपरीत है और न ही लाल रंग वाले फलक के विपरीत है, पीले रंग वाला फलक, गुलाबी रंग वाले फलक के सन्निकट है, तो कौन-से रंग वाला फलक, गुलाबी रंग वाले फलक के सन्निकट नहीं है ?

Question 5:
A series is given in which one term is wrong. Choose the wrong term from the given alternatives.
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद गलत है। दिए गए विकल्पों में से उस गलत पद को चुनिए ।
I38, D67, Y96, T125, O154, J193
Question 6:
Question 7:
If each letter of the word AMPLIFY is arranged in English alphabetical order then the position of how many letters will remain unchanged?
यदि शब्द AMPLIFY के प्रत्येक अक्षर को अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो कितने अक्षरों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
Question 8:
In the following question, select the numbers that comes in place of the question mark(?) from the given alternatives.
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर आने वाली संख्या को चुनिए ।

Question 9:
In a row of 36 persons facing North, Person A is 20th from the right side. After shifting him third to the left from the existing position, what is his position from the left side now?
उत्तर की ओर अभिमुख 36 व्यक्तियों की एक पंक्ति में, व्यक्ति A दाईं ओर से 20वें स्थान पर है। उसे मौजूदा स्थिति से बाईं ओर तीन स्थान स्थानांतरित करने के बाद, अब बाईं ओर से उसकी स्थिति कौन-सी होगी ?
Question 10:
Reason: / तर्क :
The Highway Authority had announced that it would start a major road repair work between Bangalore and Tumkur for three days from Friday.
राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंगलौर और तुमकुर के बीच सड़क मरम्मत का बड़ा काम शुरू करेगी।
Assumptions: / अनुमान :
1. People need to plan their travel between Bangalore and Tumkur accordingly.
1. लोगों को बंगलौर और तुमकुर के बीच अपनी यात्रा की योजना इसके अनुरूप बनाने की जरूरत है।
2. The authority is causing trouble to citizens by carrying out unnecessary repair work.
2. प्राधिकरण अनावश्यक मरम्मत कार्य से नागरिकों को परेशान कर रही है।