UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

जहाँ एक शब्द अनेक अर्थों में प्रयुक्त होता है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

  • श्लेष

  • वक्रोक्ति

  • यमक

  • मानवीकरण

Question 2:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए:

"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश में 'अमृतवाला तत्त्व' का क्या तात्पर्य है?

  • अमृत

  • समुद्र से निकला हुआ अमृत

  • जीवन का सार

  • जीवन का रहस्य

Question 3:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: 
"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश में किस बात के महत्त्व को बताया गया है ?

  • श्रम

  • भाग्य

  • प्रकृति

  • जीवन

Question 4:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: 
"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार 'जो धूप में खूब सूख चुका है' वाक्य से क्या अभिप्राय है?

  • रेगिस्तान में रहना

  • बीमार होना

  • कड़ा परिश्रम करना

  • धूप सेंकना

Question 5:

"क्या आप अख़बार पढ़ते हैं?" यह किस प्रकार का वाक्य है ?

  • संकेतवाचक वाक्य

  • प्रश्नवाचक वाक्य

  • विधानवाचक

  • निषेधवाचक वाक्य

Question 6:

महादेवी वर्मा का प्रथम काव्य-संग्रह कौन-सा है ?

  • सान्ध्यगीत

  • नीरजा

  • नीहार

  • रश्मि

Question 7:

'रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे' गीत के रचनाकार इनमें से कौन हैं?

  • अज्ञेय

  • हरिवंशराय बच्चन

  • साहिर लुधियानवी

  • मुक्तिबोध

Question 8:

हिन्दी साहित्य की लब्धप्रतिष्ठित कृति 'कामायनी' के रचनाकार कौन हैं ?

  • जयशंकर प्रसाद

  • सुदर्शन

  • अज्ञेय

  •  प्रेमचन्द

Question 9:

'कामायनी' में कुल कितने सर्ग हैं?

  • 14

  • 15

  • 16

  • 13

Question 10:

इनमें से 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

  • सुदर्शन

  • यादवेंद्र शर्मा चन्द्र

  • कमलेश्वर

  • रांगेय राघव

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed