UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

जहाँ एक शब्द अनेक अर्थों में प्रयुक्त होता है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

  • वक्रोक्ति

  • यमक

  • मानवीकरण

  • श्लेष

Question 2:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए:

"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश में 'अमृतवाला तत्त्व' का क्या तात्पर्य है?

  • जीवन का रहस्य

  • जीवन का सार

  • अमृत

  • समुद्र से निकला हुआ अमृत

Question 3:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: 
"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश में किस बात के महत्त्व को बताया गया है ?

  • जीवन

  • श्रम

  • प्रकृति

  • भाग्य

Question 4:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: 
"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार 'जो धूप में खूब सूख चुका है' वाक्य से क्या अभिप्राय है?

  • कड़ा परिश्रम करना

  • रेगिस्तान में रहना

  • धूप सेंकना

  • बीमार होना

Question 5:

"क्या आप अख़बार पढ़ते हैं?" यह किस प्रकार का वाक्य है ?

  • विधानवाचक

  • निषेधवाचक वाक्य

  • संकेतवाचक वाक्य

  • प्रश्नवाचक वाक्य

Question 6:

महादेवी वर्मा का प्रथम काव्य-संग्रह कौन-सा है ?

  • रश्मि

  • नीहार

  • सान्ध्यगीत

  • नीरजा

Question 7:

'रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे' गीत के रचनाकार इनमें से कौन हैं?

  • साहिर लुधियानवी

  • हरिवंशराय बच्चन

  • अज्ञेय

  • मुक्तिबोध

Question 8:

हिन्दी साहित्य की लब्धप्रतिष्ठित कृति 'कामायनी' के रचनाकार कौन हैं ?

  • अज्ञेय

  • सुदर्शन

  • जयशंकर प्रसाद

  •  प्रेमचन्द

Question 9:

'कामायनी' में कुल कितने सर्ग हैं?

  • 14

  • 15

  • 13

  • 16

Question 10:

इनमें से 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

  • सुदर्शन

  • कमलेश्वर

  • यादवेंद्र शर्मा चन्द्र

  • रांगेय राघव

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT