UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

जुगुप्सा किस रस का स्थायी भाव है ?

  • रौद्र

  • भयानक

  • वीभत्स

  • वीर

Question 2: UP Police Constable (30 June 2024) 1

  • B

  • A

  • D

  • C

Question 3:

Reason: / तर्क :

The Highway Authority had announced that it would start a major road repair work between Bangalore and Tumkur for three days from Friday.

राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंगलौर और तुमकुर के बीच सड़क मरम्मत का बड़ा काम शुरू करेगी।

Assumptions: / अनुमान :

1. People need to plan their travel between Bangalore and Tumkur accordingly.

1. लोगों को बंगलौर और तुमकुर के बीच अपनी यात्रा की योजना इसके अनुरूप बनाने की जरूरत है।

2. The authority is causing trouble to citizens by carrying out unnecessary repair work.

2. प्राधिकरण अनावश्यक मरम्मत कार्य से नागरिकों को परेशान कर रही है।

  • न तो 1 और न ही 2 निहित है । Neither 1 nor 2 is implicit.

  • केवल अनुमान 2 निहित है । Only assumption 2 is implicit.

  • 1 और 2 दोनों निहित है। Both 1 and 2 are implicit.

  • केवल अनुमान 1 निहित है । Only assumption 1 is implicit.

Question 4:

The difference of two numbers is 20. If their LCM is 240 and HCF is 20, then find the larger number.

दो संख्याओं का अंतर 20 है। यदि उनका ल.स.प. 240 और म.स.प. 20 है, तो बड़ी संख्या ज्ञात करें।

  • 70

  • 80

  • 120

  • 60

Question 5:

Which of the following is not a sign of mental toughness?

निम्नलिखित में से कौन - सा मानसिक दृढ़ता का परिचायक नहीं है?

  • Not avoiding taking the initiative, even if you make a mistake in the process.

    पहल करने से न बचना, चाहे इस प्रक्रिया में आपसे गलती ही क्यों न हो जाये।

  • Seeking help from a psychiatrist if needed.

    अगर आवश्यकता महसूस हो तो किसी मनोचिकित्सक की सहायता प्राप्त करना ।

  • Being aware of your feelings.

    अपनी भावनाओं के प्रति जागरूकता प्रदर्शित करना ।

  • Not discussing your deteriorating mental condition with anyone for fear of losing your social standing.

    सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होने के डर से किसी से भी अपनी बिगड़ती मानसिक स्थिति की चर्चा न करना ।

Question 6:

'घी- खिचड़ी होना' इस कहावत का अर्थ बताएँ ।

  • मकर संक्रांति पर्व मनाना

  • स्वाद बढ़ाना

  • पौष्टिकता में वृद्धि होना

  • खूब घुलना - मिलना

Question 7:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

  • यानि

  • उज्वल

  • द्वन्द

  • यानी

Question 8:

Where is "Ambubachi Mela" held?

"अंबुबाची मेला " कहाँ आयोजित किया जाता है?

  • गुवाहाटी / Guwahati

  • पटना / Patna

  • पुणे / Pune

  • लखनऊ / Lucknow

Question 9:

Karagam folk dance is related to which state -

करगम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है -

  • हरियाणा / Haryana

  • असम / Assam

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • राजस्थान / Rajasthan

Question 10:

__________ is the oldest hockey competition in India.

__________ भारत की सबसे पुरानी हॉकी प्रतियोगिता है।

  • एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप / MCC Murugappa Gold Cup

  • बॉम्बे गोल्ड कप / Bombay Gold Cup

  • अब्दुल्लाह खान गोल्ड कप / Abdullah Khan Gold Cup

  • बेटन कप / Beighton Cup

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.