UP Police Constable (30 June 2024)
Question 1:
The first Muslim to study the Puranas was –
पुराणों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुसलमान था -
Question 2:
Recently, INS Sumedha has freed which country's fishing boat Al- Kambar from pirates?
हाल ही में आईएनएस सुमेधा ने किस देश की मछली पकडने वाली नौका अल-कंबर को समुद्री लुटेरों से मुक्त कराया है?
Question 3:
A question is followed by two statements. Identify which of the statements is/are necessary/sufficient to answer the question?
एक प्रश्न के आगे दो कथन दिए गए हैं। यह पहचान करें कि प्रश्न के उत्तर के लिए कौन सा/से कथन आवश्यक / पर्याप्त है/हैं?
Question: / प्रश्नः
Find the total number of balls in the bag.
बैग में गेंदों की कुल संख्या का पता लगाएं।
Statements: / कथनः
I. The bag contains 6 blue, 10 red and 7 yellow balls.
I. बैग में 6 नीली, 10 लाल और 7 पीली गेंदें रखी हैं।
II. The bag contains only blue, red and yellow balls.
II. बैग में केवल नीली, लाल और पीली गेंदें रखी हैं।
Question 4:
किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
Question 5:
"क्या आप अख़बार पढ़ते हैं?" यह किस प्रकार का वाक्य है ?
Question 6:
इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?
Question 7:
Where is the National Dairy Research Institute located?
राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
Question 8:
Cyanocobalamin is-
साइनोको बालमिन है-
Question 9:
In this question, a statement is given followed by two conclusions numbered ii. You have to assume all the information given in the statements to be true, then consider the two conclusions together and decide which of the conclusions logically follows from the information given in the statements beyond a reasonable doubt.
इस प्रश्न में, एक कथन के बाद और ii से संख्यांकित दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको कथनों में दी गई सारी जानकारी को सत्य मानना है, फिर दोनों निष्कर्षों पर एक-साथ विचार करना है और निर्णय करना है कि उनमें से कौन-सा निष्कर्ष, कथनों में दी गई जानकारी का, उचित संदेह से परे तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Statement: / कथन :
The residents in Jane's place should economise on
water every summer.
जेन की जगह के निवासियों को प्रत्येक ग्रीष्म ऋतु में पानी की बचत करनी चाहिए। .
Conclusion: / निष्कर्ष :
(i) The residents in Jane's place may face water scarcity during summer.
जेन की जगह के निवासियों को ग्रीष्म ऋतु के दौरान पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
(ii) The residents in Jane's place will have sufficient water during winters.
जेन की जगह के निवासियों के पास शीतऋतु के दौरान पर्याप्त पानी होगा।
Choose the appropriate one from the following options
निम्नलिखित विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(A) Only conclusion i follows / केवल निष्कर्ष i अनुसरण करता है।
(B) Only conclusion ii follows / केवल निष्कर्ष ii अनुसरण करता है।
(C) Either i or ii follows / या तो i या ii अनुसरण करता है।
(D) Neither i nor ii follows / न तो i और न ही ii अनुसरण करता है।
(E) Both i and ii follow. / i और ii दोनों अनुसरण करते हैं।
Question 10:
हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम क्या है ?