UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

इनमें से 'हार की जीत' कहानी के कहानीकार कौन हैं?

  • सुदर्शन

  • कमलेश्वर

  • यादवेंद्र शर्मा चन्द्र

  • रांगेय राघव

Question 2:

Some anti-social elements try to create unrest in your area. You should –

आपके क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने का प्रयास किया जाता है। आपको -

  • Appeal to maintain peace and order and request the trouble makers not to do so.

    शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए अशांति फैलाने वालों से आग्रह करना चाहिए कि वे ऐसा ना करें।

  • Before unrest spreads and the situation becomes uncontrollable, you should get yourself transferred.

    इससे पहले कि अशांति फैल जाए और हालात बेकाबू हो जाए, आपको अपना स्थानांतरण करा लेना चाहिए ।

  • Take appropriate action using your powers and authority to establish the rule of law and arrest the anti-social elements.

    विधि के शासन को स्थापित करने हेतु अपनी शक्तियों और अधिकारों के प्रयोग से उचित कार्रवाही करते हुए असामाजिक तत्वों को निरुद्ध करना चाहिए।

  • Inform your superiors about this and go on leave.

    अपने वरिष्ठों को इसकी सूचना देते हुए अवकाश पर चले जाना चाहिए।

Question 3:

Raj sells a machine for Rs 51 lakh at a loss. If he had sold it for Rs 60 lakh, his profit would have been 8 times his earlier loss. What is the purchase price of the machine?

राज एक मशीन 51 लाख रु. में घाटे में बेचता है। यदि उसने उसे 60 लाख रु. में बेचा होता, तो उसका लाभ उसके पूर्व घाटे का 8 गुना होता। मशीन का क्रय मूल्य क्या है ?

  • 66.375 लाख रु.

  • 52 लाख रु.

  • 45 लाख रु.

  • 59 लाख रु.

Question 4:

In India, the tradition of singing Ghazals was established by _______.

भारत में, ग़ज़ल गाने की परंपरा _______ द्वारा स्थापित की गई थी ।

  • हजरत अमीर खुसरो / Hazrat Amir Khusro

  • हज़रत निज़ामुद्दीन / Hazrat Nizamuddin

  • हज़रत अली /Hazrat Ali

  • हज़रत शहंशाहवाली / Hazrat Shahenshahwali

Question 5:

Which of the following rivers does not originate in India?

निम्न नदियों में से किसका उद्गम भारत में नहीं है?

  • रावी का / Ravi

  • चेनाब का / Chenab

  • व्यास का / Beas

  • सतलज का / Sutlej

Question 6:

Below are given a question and two statements. Choose the statement which is necessary/sufficient to answer the question.

नीचे एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। उस कथन का चयन करें, जो प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक /पर्याप्त हो ।

Question: / प्रश्नः

X is taller than Y and Z is shorter than W, who is the shortest?

X, Y से लंबा है तथा Z, W से कद में छोटा है, किसका कद सबसे कम है।

Statements: / कथनः

1. Z, X से कद में छोटा है। / Z is shorter than X.

2. W, Y से कद में छोटा है। / W is shorter than Y.

  • केवल 1 पर्याप्त है, जबकि केवल 2 पर्याप्त नहीं है। Only 1 is sufficient while only 2 is not sufficient.

  • केवल 2 पर्याप्त है जबकि केवल 1 पर्याप्त नहीं है । Only 2 is sufficient while only 1 is not sufficient.

  • 1 और 2 दोनों साथ में पर्याप्त हैं Both 1 and 2 together are sufficient

  • या तो 1 अथवा 2 केवल पर्याप्त है। Either 1 or 2 alone is sufficient.

Question 7: UP Police Constable (30 June 2024) 1

  • a

  • b

  • d

  • c

Question 8:

Find the next number in the series.

श्रेणी में अगली संख्या ज्ञात कीजिए ।

12, 10, 23, 65, 265, ?

  • 1065

  • 1428

  • 1319

  • 1216

Question 9:

If + means ×, × means –, ÷ means + and – means ÷, then.

यदि + का अर्थ × है, × का अर्थ – है, ÷ का अर्थ + है और – का अर्थ  ÷ है, तो,

96 + 8 – 12 ÷ 8 + 7 × 29 = ?

  • 92

  • 87

  • 85

  • 91

Question 10:

Replace the question mark with an option that follows the same logic applied in the first pair.

प्रश्नवाचक चिह्न को उस विकल्प से बदलें, जो पहले युग्म में प्रयुक्त तर्क का अनुसरण करता है।

32500 : 10 :: 21321 : ?

  • 11

  • 9

  • 7

  • 13

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.