Question 1:
Raj sells a machine for Rs 51 lakh at a loss. If he had sold it for Rs 60 lakh, his profit would have been 8 times his earlier loss. What is the purchase price of the machine?
राज एक मशीन 51 लाख रु. में घाटे में बेचता है। यदि उसने उसे 60 लाख रु. में बेचा होता, तो उसका लाभ उसके पूर्व घाटे का 8 गुना होता। मशीन का क्रय मूल्य क्या है ?
Question 2:
What will be the third ratio of two numbers 9 and 24?
दो संख्याओं 9 और 24 का तृतीय अनुपात क्या होगा ?
Question 3:
P and Q can complete a project in 15 days and 10 days respectively. They started the work together, but after 2 days Q had to leave and P alone completed the remaining work. In how many days the whole work was finished?
P और Q एक परियोजना को क्रमशः 15 दिनों और 10 दिनों में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एक साथ काम शुरू किया, लेकिन 2 दिनों के बाद Q को छोड़ना पड़ा और P ने अकेले शेष काम पूरा किया। पूरा काम कितने दिनों में समाप्त हुआ ?
Question 4:
Dheeraj covers a certain distance in 5 hours and 22 minutes, three-fourth of which he covers at a speed of 5 km/hr and the remaining part at a speed of 6 km/hr. Find the total distance covered by him.
धीरज एक निश्चित दूरी को 5 घंटे और 22 मिनट में तय करता है जिसमें से तीन-चौथाई भाग 5 किमी / घंटा की चाल से तथा शेष भाग 6 किमी / घंटा की चाल से तय करता है। उसके द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए ।
Question 5:
The speed of a boat downstream and upstream is 12 km/h and 6 km/h respectively. What is the speed of the boat in still water (in km/h)?
एक नाव की गति धारा के अनुकूल तथा धारा के प्रतिकूल दिशा में क्रमश: 12 किमी / घंटा तथा 6 किमी./घंटा है। शांत जल में नाव की गति (किमी / घंटा में ) क्या है ?
Question 6:
A borrows a sum of Rs 90,000 at 5% simple interest for 4 years. He lends it to B at 7% simple interest for 4 years. Find the profit (in Rs) he gets?
A 90,000 रु. की राशि 5% की साधारण ब्याज पर 4 वर्षों के लिए उधार लेता है। वह इसे 7% की साधारण ब्याज पर 4 वर्षों के लिए B को उधार दे देता है। उसको प्राप्त होने वाला लाभ (रु. में) ज्ञात कीजिए ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Question 10: