UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

Where has 'Mission Nischay' been started against drugs recently?

हाल ही में ड्रग्स के विरुद्ध 'मिशन निश्चय' कहाँ प्रारंभ किया गया है?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • पंजाब / Punjab

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • हरियाणा / Haryana

Question 2:

हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम क्या है ?

  • हिन्दी, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

  • पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी

  • प्राकृत, हिन्दी, अपभ्रंश, पालि

  • अपभ्रंश, प्राकृत, पालि, हिन्दी

Question 3:

Karagam folk dance is related to which state -

करगम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है -

  • हरियाणा / Haryana

  • राजस्थान / Rajasthan

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • असम / Assam

Question 4:

The 'base year' for calculating the current national income in India is-

भारत में वर्तमान राष्ट्रीय आय की गणना का 'आधार वर्ष' है-

  • 2021-22

  • 2004-05

  • 2017-18

  • 2011-12

Question 5:

किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

  • अनुपम

  • अनुचित

  • अनिच्छा

  • अनुगमन

Question 6:

Reason: / तर्क :

The Highway Authority had announced that it would start a major road repair work between Bangalore and Tumkur for three days from Friday.

राजमार्ग प्राधिकरण ने घोषणा की थी कि वह शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंगलौर और तुमकुर के बीच सड़क मरम्मत का बड़ा काम शुरू करेगी।

Assumptions: / अनुमान :

1. People need to plan their travel between Bangalore and Tumkur accordingly.

1. लोगों को बंगलौर और तुमकुर के बीच अपनी यात्रा की योजना इसके अनुरूप बनाने की जरूरत है।

2. The authority is causing trouble to citizens by carrying out unnecessary repair work.

2. प्राधिकरण अनावश्यक मरम्मत कार्य से नागरिकों को परेशान कर रही है।

  • केवल अनुमान 2 निहित है । Only assumption 2 is implicit.

  • न तो 1 और न ही 2 निहित है । Neither 1 nor 2 is implicit.

  • केवल अनुमान 1 निहित है । Only assumption 1 is implicit.

  • 1 और 2 दोनों निहित है। Both 1 and 2 are implicit.

Question 7:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए: 
"ज़िन्दगी के असली मजे उनके लिए नहीं हैं जो फूलों की छाँह के नीचे खेलते और सोते हैं, बल्कि फूलों की छाँह के नीचे अगर जीवन का कोई स्वाद छिपा है, तो वह भी उन्हीं के लिए हैं जो दूर रेगिस्तान से आ रहे है। जिनका कण्ठ सूखा हुआ है, ओंठ फटे हुए और सारा बदन पसीने से तर है। पानी में जो अमृतवाला तत्त्व है, उसे वह जानता है, जो धूप में खूब सूख चुका है। वह नहीं जो रेगिस्तान में कभी पड़ा ही नहीं है । "

उपर्युक्त गद्यांश के अनुसार 'जो धूप में खूब सूख चुका है' वाक्य से क्या अभिप्राय है?

  • कड़ा परिश्रम करना

  • धूप सेंकना

  • रेगिस्तान में रहना

  • बीमार होना

Question 8: UP Police Constable (30 June 2024) 1

  • D

  • B

  • A

  • C

Question 9:

Banu walks 5 km towards west and turns left and walks 3 km. She turns left again to cover a distance of 3 km and after covering the distance, she walks 7 km towards south. Then she finally walks 2 km towards east. How far is she from the starting point?

बानू, पश्चिम की ओर 5 किमी. चलती है और बाएं मुड़ती है और 3 किमी. चलती है। वह 3 किमी. की दूरी तय करने के लिए एक बार फिर बाएं मुड़ती है और दूरी तय करने के बाद, वह दक्षिण की ओर 7 किमी. चलती है। फिर वह अंत में पूर्व की ओर 2 किमी. चलती है। वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?

  • 10 किमी.

  • 8 किमी.

  • 6 किमी.

  • 12 किमी.

Question 10:

What will be the third ratio of two numbers 9 and 24?

दो संख्याओं 9 और 24 का तृतीय अनुपात क्या होगा ?

  • 64

  • 48

  • 72

  • 39

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.