Question 1:
"हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।" वाक्य में की गयी त्रुटि का आधार पहचानिए ।
Question 2:
'आप भला तो जग भला' इस वाक्य में रेखांकित शब्द में कौन-सा सर्वनाम है?
Question 3:
कुसुम का विशेषण है ?
Question 4:
जो क्रिया, संज्ञा या विशेषण से बनती है उसे क्या कहते हैं ?
Question 5:
'दीप धीरे - धीरे बुझने लगा।' इस वाक्य में 'धीरे-धीरे' किस प्रकार का क्रिया-विशेषण है ?
Question 6:
'प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता है।' वाक्य का काल पहचानिए।
Question 7:
इनमें से अव्यय शब्द कौन-सा है ?
Question 8:
किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?
Question 9:
प्रत्यय मूलतः कितने प्रकार के होते हैं ?
Question 10:
सन्धि के तीन भेद होते हैं- स्वर सन्धि, _________ सन्धि और ________ सन्धि ।