UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

A is twice as efficient as B and together they can complete a piece of work in 13 days. In how many days can B alone complete the same work?

A, B की तुलना में दोगुना कुशल मजदूर है और वे एक साथ मिलकर किसी कार्य को 13 दिन में पूरा करते हैं। अकेले B उसी कार्य को कितने दिन में पूरा कर पाएगा?

  • 42

  • 21

  • 18.5

  • 39

Question 2:

A sum of money doubles in 15 years at a certain rate of compound interest. In how many years will it become four times itself?

एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज की निश्चित दर पर 15 वर्षों में दोगुनी हो जाती है। यह कितने वर्षों में स्वयं की चार गुनी हो जाएगी ?

  • 15

  • 25

  • 45

  • 30

Question 3:

The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs. 4,000 and Rs. 3,500 respectively. If B's ​​expenditure is half of A's expenditure, then the total income of A and B (in Rs.) will be

A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमशः 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), होगी।

  • 10,000

  • 15,000

  • 13,500

  • 12,000

Question 4:

हिन्दी भाषा के उद्भव का सही अनुक्रम क्या है ?

  • अपभ्रंश, प्राकृत, पालि, हिन्दी

  • प्राकृत, हिन्दी, अपभ्रंश, पालि

  • हिन्दी, पालि, प्राकृत, अपभ्रंश

  • पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, हिन्दी

Question 5:

विद्यापति किससे सम्बन्धित कवि हैं ? 

  • मगही

  • मैथिली

  • मराठी

  • बघेली

Question 6:

स्पर्श वर्णों की संख्या कितनी है ?

  • 14

  • 11

  • 3

  • 25

Question 7:

'बोध' शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा है?

  • बोझ

  • शांत

  • विस्मृति

  • अनुभूति

Question 8:

निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?

  • स्त्री

  • भोजन

  • भाषा

  • कमरा

Question 9:

कौन-सा शब्द 'नवीन' शब्द का विरुद्धार्थी है ?

  • नया

  • पुराना

  • प्राचीन

  • पुरातन

Question 10:

जिसकी आशा न की गई हो' के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?

  • प्रतिआशा

  • आशातीत

  • अप्रतिआशा

  • अप्रत्याशित

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed