UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए ।

  • वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।

  • जब तुम फोन करोंगे तो मैं आऊँगा।

  • देश के लिए उसने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

  • बुराइ को बढ़ावा नहीं दो ।

Question 2:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

  • यानि

  • यानी

  • द्वन्द

  • उज्वल

Question 3:

'भवानी' शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है?

  • भवानी

  • भगवती

  • भव

  • भगवान

Question 4:

दिए शब्दों में से नित्य एकवचन में प्रयोग होने वाला कौन-सा शब्द नहीं है ?

  • पानी

  • आकाश

  • जनता

  • हस्ताक्षर

Question 5:

"हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।" वाक्य में की गयी त्रुटि का आधार पहचानिए ।

  • वचन  

  •  विशेषण

  • लिंग

  • कारक

Question 6:

'आप भला तो जग भला' इस वाक्य में रेखांकित शब्द में कौन-सा सर्वनाम है?

  •  निजवाचक

  • पुरुषवाचक

  • अनिश्चयवाचक

  • निश्चयवाचक

Question 7:

कुसुम का विशेषण है ?

  • कुसुमता

  • कुसुमति

  • कुसुमलता

  • कुसुमित

Question 8:

जो क्रिया, संज्ञा या विशेषण से बनती है उसे क्या कहते हैं ?

  • द्विकर्मक धातु

  • संयुक्त क्रिया

  • नाम धातु

  • मूल धातु

Question 9:

'दीप धीरे - धीरे बुझने लगा।' इस वाक्य में 'धीरे-धीरे' किस प्रकार का क्रिया-विशेषण है ?

  • परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण

  • कालवाचक क्रिया-विशेषण

  • स्थानवाचक क्रिया-विशेषण

  • रीतिवाचक क्रिया-विशेषण

Question 10:

'प्रेम अनदेखी राहों की तरह ही आकर्षक होता है।' वाक्य का काल पहचानिए।

  • पूर्ण वर्तमानकाल

  • सामान्य वर्तमानकाल

  • अपूर्ण वर्तमानकाल

  • सामान्य भूतकाल

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed