UP Police Constable (30 June 2024)

Question 1:

विद्यापति किससे सम्बन्धित कवि हैं ? 

  • मैथिली

  • बघेली

  • मराठी

  • मगही

Question 2:

स्पर्श वर्णों की संख्या कितनी है ?

  • 11

  • 14

  • 25

  • 3

Question 3:

'बोध' शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा है?

  • बोझ

  • शांत

  • अनुभूति

  • विस्मृति

Question 4:

निम्न में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?

  • भाषा

  • कमरा

  • स्त्री

  • भोजन

Question 5:

कौन-सा शब्द 'नवीन' शब्द का विरुद्धार्थी है ?

  • पुरातन

  • प्राचीन

  • पुराना

  • नया

Question 6:

जिसकी आशा न की गई हो' के लिए एक शब्द कौन-सा होगा?

  • अप्रतिआशा

  • प्रतिआशा

  • अप्रत्याशित

  • आशातीत

Question 7:

निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए ।

  • वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।

  • देश के लिए उसने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

  • जब तुम फोन करोंगे तो मैं आऊँगा।

  • बुराइ को बढ़ावा नहीं दो ।

Question 8:

इनमें से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

  • यानि

  • यानी

  • उज्वल

  • द्वन्द

Question 9:

'भवानी' शब्द का पुल्लिंग शब्द क्या है?

  • भवानी

  • भगवती

  • भव

  • भगवान

Question 10:

दिए शब्दों में से नित्य एकवचन में प्रयोग होने वाला कौन-सा शब्द नहीं है ?

  • आकाश

  • हस्ताक्षर

  • जनता

  • पानी

Scroll to Top
SSC GD Notification Humans likely started wearing clothes Boats And Steam Concepts IBPS PO 2025 Vacancies Long Jump In RPF Constable