UP Police Constable (23 June 2024)
Question 1:
Who was the last Governor General and first Viceroy of India?
भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय कौन था ?
Question 2:
A person sells an item at a loss of 8%. If he had sold it at a profit of 10.5%, he would have got Rs 92.50 more. At what price should he have sold it to make a profit of 12%?
एक व्यक्ति 8% की हानि पर एक सामान बेचता है। यदि उसने इसे 10.5% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे 92.50 रु. अधिक मिलते। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए था ?
Question 3:
Who has recently released the Travel and Tourism Development Index 2024?
हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 किसने जारी किया है?
Question 4:
Question 5:
To make the concept of public interest clear and universally accepted, it is necessary that
जनहित की अवधारणा को स्पष्ट एवं सर्वमान्य बनाने हेतु आवश्यक है
Question 6:
In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-
भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-
Question 7:
पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये 'देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया?
Question 8:
Sarhul is a popular tribal dance festival of which state?
सरहुल किस राज्य का एक लोकप्रिय जनजातीय नृत्य उत्सव है?
Question 9:
If north is called north-west, west is called south-west, south is called south-east and so on. A person goes straight from south-west to north-east and then turns left, then goes straight and again turns left, then in which direction is he going?
यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहा जाए, पश्चिम को दक्षिण- पश्चिम कहा जाए, दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहा जाए और इत्यादि । एक व्यक्ति दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व की ओर जाए और फिर बाएं मुड़े, फिर सीधे चल कर दोबारा बाएं मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?
Question 10: