UP Police Constable (23 June 2024)

Question 1:

Who was the last Governor General and first Viceroy of India?

भारत का अंतिम गवर्नर जनरल और प्रथम वायसराय कौन था ?

  • लॉर्ड मेयो / Lord Mayo

  • लॉर्ड लिटन / Lord Lytton

  • लॉर्ड लॉरेंस / Lord Lawrence

  • लोड केनिंग / Lord Canning

Question 2:

A person sells an item at a loss of 8%. If he had sold it at a profit of 10.5%, he would have got Rs 92.50 more. At what price should he have sold it to make a profit of 12%?

एक व्यक्ति 8% की हानि पर एक सामान बेचता है। यदि उसने इसे 10.5% के लाभ पर बेचा होता, तो उसे 92.50 रु. अधिक मिलते। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए था ?

  • 540.50 रु.

  • 580 रु.

  • 560 रु.

  • 537.40 रु.

Question 3:

Who has recently released the Travel and Tourism Development Index 2024?

हाल ही में यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक 2024 किसने जारी किया है?

  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष / International Monetary Fund

  • विश्व आर्थिक मंच /World Economic Forum

  • संयुक्त राष्ट्र / United Nations

  • विश्व बैंक / World Bank

Question 4: UP Police Constable (23 June 2024) 2

  • 15 : 16

  • 5 : 3

  • 3 : 2

  • 5 : 4

Question 5:

To make the concept of public interest clear and universally accepted, it is necessary that

जनहित की अवधारणा को स्पष्ट एवं सर्वमान्य बनाने हेतु आवश्यक है

  • None of the above

    उपरोक्त में से कोई नहीं

  • Public interest should be given priority.

    सार्वजनिक हित को प्रमुखता दी जाय ।

  • Individual interest should be given priority.

    व्यक्तिगत हित को प्रमुखता दी जाय।

  • Harmony should be established between individual and social interests.

    व्यक्तिगत एवं सामाजिक हितों में सामंजस्य स्थापित किया जाय ।

Question 6:

In the Indian Constitution, 'Rule of Law' has been included in-

भारतीय संविधान में 'विधि के शासन' को सम्मिलित किया गया है-

  • उपरोक्त में से कोई नहीं / None of the above

  • मूल अधिकारों की श्रेणी में / the category of fundamental rights

  • नीति निदेशक तत्वों में / the directive principles

  • नैतिक अधिकारों की श्रेणी में / the category of moral rights

Question 7:

पुरुषोत्तम अग्रवाल को उनकी किस रचना के लिये 'देवीशंकर अवस्थी स्मृति सम्मान' प्रदान किया गया? 

  • अकथ कहानी प्रेम की कबीर की कविता और उनका समय 

  • तीसरा रूख 

  • विचार का अनंत 

  • संस्कृति : वर्चस्व और प्रतिरोध 

Question 8:

Sarhul is a popular tribal dance festival of which state?

सरहुल किस राज्य का एक लोकप्रिय जनजातीय नृत्य उत्सव है?

  • छत्तीसगढ / Chhattisgarh

  • झारखंड / Jharkhand

  • सिक्किम / Sikkim

  • असम /Assam

Question 9:

If north is called north-west, west is called south-west, south is called south-east and so on. A person goes straight from south-west to north-east and then turns left, then goes straight and again turns left, then in which direction is he going?

यदि उत्तर को उत्तर-पश्चिम कहा जाए, पश्चिम को दक्षिण- पश्चिम कहा जाए, दक्षिण को दक्षिण-पूर्व कहा जाए और इत्यादि । एक व्यक्ति दक्षिण-पश्चिम से सीधा उत्तर-पूर्व की ओर जाए और फिर बाएं मुड़े, फिर सीधे चल कर दोबारा बाएं मुड़े, तो वह किस दिशा की ओर जा रहा है ?

  • उत्तर-पूर्वी / North-east

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

  • दक्षिण-पश्चिम / South-west

Question 10: UP Police Constable (23 June 2024) 5

  • c

  • d

  • a

  • b

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.