RRB NTPC (09 June 2024)

Question 1:

16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?

Who is the Chairman of the 16th Finance Commission? 

  • अरविंद पनगढ़िया Arvind Panagariya

  • अजय नारायण झा Ajay Narayan Jha

  • मनोज पांडा Manoj Panda

  • अनीश शाह Anish Shah

Question 2:

हाल ही में माताबारी पेडा और रिग्नाई ( पचरा) वस्त्रों को जीआई टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ?

Recently Matabari Pera and Rignai (Pachra) clothes have got GI tag, they belong to which state? 

  • त्रिपुरा Tripura

  • उत्तराखंड Uttarakhand 

  • मिजोरम Mizoram

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

Question 3:

What is the fluid matrix filled in the cell called?

कोशिका में भरे जाने वाले तरल पदार्थ मैट्रिक्स को क्या कहते हैं ? 

  • प्लास्मिड Plasmid

  • गॉल्जीकाय Golgi apparatus

  • साइटोप्लाज्म Cytoplasm

  • राइबोसोम Ribosomes

Question 4: RRB NTPC (09 June 2024) 1

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 5:

_______ was the first metro railway of India, inaugurated by former Prime Minister of India Indira Gandhi.

_______ भारत की प्रथम मेट्रो रेलवे थी, जिसका उद्घाटन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था । 

  • मुम्बई मेट्रो Mumbai Metro

  • कोलकाता मेट्रो Kolkata Metro

  • दिल्ली मेट्रो Delhi Metro

  • जयपुर मेट्रो Jaipur Metro

Question 6:

Study the given pattern carefully and choose the number from the options which can come in place of question mark (?) in it.

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें, जो इसमें प्रश्न-चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

RRB NTPC (09 June 2024) 3

  • 12

  • 13

  • 7

  • 9

Question 7:

If an Eleven-digit number 5y5888406x6 divisible by 72, then the value of (9x – 2y) for the smallest possible value of x?

यदि ग्यारह अंकों की कोई संख्या 5y5888406x6 संख्या 72 से विभाज्य है, तो x के न्यूनतम मान के लिए, (9x – 2y) का मान क्या होगा?

  • 5

  • 3

  • 7

  • 4

Question 8:

A person purchases 40 items at ₹ 10 each. He sells a part of them at 25% profit and the remainng at 10% loss. The net profit is 4% in this transaction. The number of items he sold at a loss, is:

एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदता है। वह इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है। इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है। उसके द्वारा हानि उठाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें।

  • 16

  • 18

  • 24

  • 22

Question 9:

Which number will come in place of question mark (?) in the following series?

निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?

2, 3, 6, 12, ?, 37, 58

  • 26

  • 22

  • 24

  • 20

Question 10: RRB NTPC (09 June 2024) 7

  • d

  • c

  • b

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.