______ of the Indian Constitution is related to Panchayats.
भारतीय संविधान का ______ पंचायतों से संबंधित है।
भाग VIII Part VIII
भाग XI Part XI
भाग IX Part IX
भाग X Part X
भारतीय संविधान के भाग IX में पंचायतों से संबंधित उपबंधों की चर्चा (अनुच्छेद 243) की गई हैं। भाग 9 में 'पंचायते' नामक शीर्षक के तहत अनुच्छेद 243-243 ण तक पंचायती राज से संबंधित उपबंध है ।
Question 2:
Which number will come in place of question mark (?) in the following series?
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
2, 3, 6, 12, ?, 37, 58
24
20
26
22
Question 3:
In the year ........., Subhash Chandra Bose founded the Azad Hind Fauj.
सन ......... में, सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।
1943
1941
1940
1945
सुभाष चन्द्र बोस ने 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज का पुर्नगठन सिंगापुर में की थी । इन्होंने सिंगापुर में आजाद हिन्द की अस्थाई सरकार की नींव रखी। नेताजी ने हिन्दुस्तान को आजाद कराने के लिए गांधी बिग्रेड, सुभाष ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड तथा महिलाओं के लिए झाँसी ब्रिगेड गठित की। आजाद हिन्द फौज म्यांमार के रंगून प्रदेश को जीतते हुए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर गयी। 14 अगस्त, 1945 ई. को आत्मसमर्पण करने के बावजूद आजाद हिन्द फौज की सेना ने हार नहीं मानी।
Question 4:
What is per unit tax (or unit tax)?
प्रति इकाई कर (या यूनिट टैक्स) क्या है?
वह कर जो सरकार प्रति इकाई आयात खरीद पर लगाती है The tax that the government imposes on the purchase of per unit of import.
वह कर जो सरकार उत्पादन की प्रति इकाई बिक्री पर लगाती है। The tax that the government imposes on the sale of per unit of production.
वह कर जो कारखाना कुल इकाई आयात खरीद पर लगाता है। The tax that the factory imposes on the total unit import purchase.
वह कर जो कोई कारखाना उत्पादन की प्रति इकाई बिक्री पर लगाता है। The tax that a factory imposes on the sale of per unit of production.
एक इकाई कर (यूनिटटैक्स), प्रति इकाई उत्पादन की बिक्री पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला कर है।
जैसे- उत्पाद शुल्क
Question 5:
The difference between the number of people who like all the three stars and those who like only star B and C is-
जो लोग सभी तीनों स्टार को पसंद करते हैं और जो केवल स्टार B और C को पसंद कंरतें हैं कि संख्या में अंतर है-
130
150
100
120
Question 6:
Rearrange the jumbled letters in such a way that a meaningful English word is formed and then choose the option which is different from the other options.
अव्यवस्थित अक्षरों को इस प्रकार से पुनर्व्यवस्थित करें, जिससे सार्थक अंग्रेजी शब्द बन जाए और फिर ऐसा विकल्प चुने जो अन्य विकल्पों से भिन्न हो।
TERME
TILER
CHIN
EEFT
Question 7:
If the mean of five observations x, x + 3, x + 4, x + 6 and x + 7 is 11, then the mean of the last three observations will be:
यदि पांच प्रेक्षणों x, x +3, x + 4, x + 6 तथा x + 7 का माध्य 11 है, तो अंतिम तीन प्रेक्षणों का माध्य होगा:
13
12.67
19
12
Question 8:
भारत की AI पर आधारित पहली हिंदी फिल्म का नाम क्या है।
What is the name of India's first Al-based Hindi film ?
इराह Irah
यामामोटो Yamamoto
जिराह Jirah
येमो Yemo
इराह (IRAH )
Question 9:
निष्कर्ष I और II दोनों पालन करते है। Both conclusions I and II follow.
केवल निष्कर्ष I पालन करता है। Only conclusion I follows.
केवल निष्कर्ष II पालन करता है। Only conclusion II follows.
या तो निष्कर्ष I या II पालन करता है। Either conclusion I or II follows.
Question 10:
If an Eleven-digit number 5y5888406x6 divisible by 72, then the value of (9x – 2y) for the smallest possible value of x?
यदि ग्यारह अंकों की कोई संख्या 5y5888406x6 संख्या 72 से विभाज्य है, तो x के न्यूनतम मान के लिए, (9x – 2y) का मान क्या होगा?
7
5
4
3
संख्या 5y5888406x6 संख्या 72 से विभाज्य है अत: यह संख्या 8 और 9 से भी विभाज्य होगी।
हम जानते है कि किसी संख्या को 8 से विभाज्य होने के लिए उस संख्या के अंतिम 3 अंक 8 से विभाज्य होने चाहिए।
x = 1 (न्यूनतम)
किसी संख्या को 9 से विभाज्य होने के लिए उस संख्या के सभी अंकों का योग 9 से विभाज्य होना चाहिए |