RRB NTPC (09 June 2024)

Question 1:

If 'good is fair' = 'ge se fa', 'who is god' = 'ge we fa' and 'you are god' = 'ne le fa' then which code represents 'is'?

यदि 'good is fair' = 'ge se fa', 'who is god' = 'ge we fa' और 'you are god' = 'ne le fa' है तो कौन सा कोड 'is' को दर्शाता है?

  • ge

  • se

  • fa

  • we

Question 2:

Ankit introduces Sheela as the only sister of his son's grandfather. How is Sheela related to Ankit?

अंकित ने शीला का अपने बेटे के दादा की एकमात्र बहन के रूप में परिचय करवाया। शीला अंकित से कैसे संबंधित है?

  • बुआ Aunt

  • बहन Sister

  • बेटी Daughter

  • माँ Mother

Question 3:

Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।

2,10,30,68,?,222

  • 130

  • 110

  • 120

  • 103

Question 4:

From the given options, select the number which has the same relation with the fifth number as the second and fourth numbers have with the first and third numbers respectively.

दिए गए विकल्पों में उस संख्या का चयन कीजिए, जिसका पांचवीं संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी और चौथी संख्या का क्रमशः पहली और तीसरी संख्या से है।

11:143 :: 13 : 221 :: 7 : ?

  • 56

  • 35

  • 57

  • 77

Question 5:

The method of nutrition in which organisms make their own food from simple substances is called ______.

पोषण की वह विधि जिसमें जीव सरल पदार्थों से स्वयं भोजन बनाते हैं, ______ कहलाती है ।

  • प्रकाशपोषी पोषण (phototrophic nutrition) 

  • मृतपोषी पोषण (saprotrophic nutrition)

  • स्वपोषी पोषण (autotrophic nutrition)

  • विषमपोषी पोषण (heterotrophic nutrition)

Question 6:

हाल ही में माताबारी पेडा और रिग्नाई ( पचरा) वस्त्रों को जीआई टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ?

Recently Matabari Pera and Rignai (Pachra) clothes have got GI tag, they belong to which state? 

  • मिजोरम Mizoram

  • उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh

  • त्रिपुरा Tripura

  • उत्तराखंड Uttarakhand 

Question 7:

Who was the Vice-President of the Constituent Assembly that wrote the Indian Constitution?

भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ? 

  • एच सी मुखर्जी H.C. Mukherjee

  • जी दुर्गाबाई देशमुख G. Durgabai Deshmukh

  • जयपाल सिंह Jaipal Singh

  • राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad

Question 8: RRB NTPC (09 June 2024) 5

  • ₹6,420

  • ₹6,448

  • ₹6,240

  • ₹6,440

Question 9: RRB NTPC (09 June 2024) 7

  • 5, 4

  • 2, 20

  • 8, 5

  • 4, 10

Question 10:

A person purchases 40 items at ₹ 10 each. He sells a part of them at 25% profit and the remainng at 10% loss. The net profit is 4% in this transaction. The number of items he sold at a loss, is:

एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदता है। वह इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है। इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है। उसके द्वारा हानि उठाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें।

  • 22

  • 24

  • 18

  • 16

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.