ईरान को सन् 1935 तक फारस के नाम से भी जाना जाता था। ईरान जम्बुद्वीप (एशिया) के दक्षिण-पश्चिम खण्ड में स्थित देश है जिसकी राजधानी तेहरान है। यहाँ का प्रमुख धर्म इस्लाम तथा यह क्षेत्र शिया बहुल है।
ईरान की सीमा 7 देशों से मिलती है, जिसमें आर्मेनिया, अजरबैजान, तुर्कमेनिस्तान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इराक और तुर्की है। ईरान की नई मुद्रा तोमान है।
Question 2:
Find the equation of the straight line passing through (–2, 5) and (1, 3).
(–2, 5) और (1, 3) से होकर गुजरले वाली सरल रेखा का समीकरण ज्ञात कीजिए।
2x + 3y – 11 = 0
2x – 3y – 19 = 0
2x + 2y + 19 = 0
3x – 2y – 11 = 0
Question 3:
Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
2,10,30,68,?,222
120
130
103
110
Question 4:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवें अक्षर समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
BEING : YVRMT :: PRIDE : KIRWV :: CLEAN : ?
XOWZM
XPVRM
GOVZP
XOVZM
Question 5:
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
Who is the Chairman of the 16th Finance Commission?
अरविंद पनगढ़िया Arvind Panagariya
अनीश शाह Anish Shah
मनोज पांडा Manoj Panda
अजय नारायण झा Ajay Narayan Jha
कार्यकाल - 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक
Question 6:
B
A
D
C
उपर्युक्क आकृतियों में लगे नियम के अनुसार प्रश्नवाचक के स्थान पर आकृति B उपयुक्त आकृति है। अतः विकल्प d सही होगा।
Question 7:
Who is responsible for introducing Enfield rifles, which used greased cartridges, which became the immediate cause of the 1857 revolt?
एनफील्ड राइफल्स लाने के लिए कौन उत्तरदायी है, जिनमें चर्बी वाले कारतूसों का उपयोग होता था, 1857 विद्रोह का तात्कालिक कारण बना था ?
हेनरी हार्डिंग Henry Hardinge
लार्ड विलियम बेंटिक Lord William Bentinck
कैप्टन हिअर्से Captain Hearsey
फ्रांसिस ग्रांट Francis Grant
हेनरी हार्डिंग, वर्ष 1844 1848 तक भारत के गवर्नर द्रोह जनरल थे। इन्हें सेना के हथियार में इनफील्ड राइफल को शामिल जो करने के लिए जाना जाता है। यह राइफल ही 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण बना।
Question 8:
The method of nutrition in which organisms make their own food from simple substances is called ______.
पोषण की वह विधि जिसमें जीव सरल पदार्थों से स्वयं भोजन बनाते हैं, ______ कहलाती है ।
स्वपोषी पोषण (autotrophic nutrition)
मृतपोषी पोषण (saprotrophic nutrition)
प्रकाशपोषी पोषण (phototrophic nutrition)
विषमपोषी पोषण (heterotrophic nutrition)
स्वपोषी पोषण। उदाहरण- पौधे, शैवाल और कुछ जीवाणु । विषमपोषी पोषण - अपने पोषण के लिए पौधों या अन्य जीवों पर निर्भर रहते है। उदाहरण मनुष्य, जानवर, कुस्कुटा (अमरबेल) । मृतपोषी पोषण - पोषण की यह विधि जिसमें जीव मृत और सड़ने वाले पदार्थों से पोषक तत्व लेते हैं। उदाहरण- कवक, यीस्ट और कई बैक्टीरिया । प्रकाशपोषी पोषण - ऐसे जीव जो प्रकाश द्वारा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण - हरे पौधे, नील हरे शैवाल ।
Question 9:
What is the fluid matrix filled in the cell called?
कोशिका में भरे जाने वाले तरल पदार्थ मैट्रिक्स को क्या कहते हैं ?
गॉल्जीकाय Golgi apparatus
राइबोसोम Ribosomes
साइटोप्लाज्म Cytoplasm
प्लास्मिड Plasmid
साइटोप्लाज्म: यह जल, लवण और विभिन्न कार्बनिक अणुओं से बना होता है। गॉल्जीकाय (गॉल्जी उपकरण) - यह प्रोटीन और लिपिड अणुओं को संसाधित करने और पैकेज करने में मदद करता है, विशेष रूप से कोशिका से निर्यात होने वाले प्रोटीन ।
Question 10:
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 का समापन समारोह कहाँ हुआ?
Where was the closing ceremony of the International Year of Millets held recently?
फ्रांस France
इटली Italy
जर्मनी Germany
स्पेन Spain
खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने रोम, इटली में स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम) 2023 का समापन समारोह आयोजित किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मार्च 2021 में अपने 75वें सत्र में 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया था।