In the year ........., Subhash Chandra Bose founded the Azad Hind Fauj.
सन ......... में, सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।
1941
1945
1943
1940
सुभाष चन्द्र बोस ने 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज का पुर्नगठन सिंगापुर में की थी । इन्होंने सिंगापुर में आजाद हिन्द की अस्थाई सरकार की नींव रखी। नेताजी ने हिन्दुस्तान को आजाद कराने के लिए गांधी बिग्रेड, सुभाष ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड तथा महिलाओं के लिए झाँसी ब्रिगेड गठित की। आजाद हिन्द फौज म्यांमार के रंगून प्रदेश को जीतते हुए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर गयी। 14 अगस्त, 1945 ई. को आत्मसमर्पण करने के बावजूद आजाद हिन्द फौज की सेना ने हार नहीं मानी।
Question 2:
Which is the inter-governmental-treaty based organization, whose headquarters is located in India?
अंतर-सरकारी-संधि आधारित संगठन कौन सा है, जिसका मुख्यालय भारत में स्थित है ?
ATS
NATO
OECD
ISA
अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन (International Solar Alliance – ISA) सौर ऊर्जा पर आधारित 121 देशों का एक सहयोग संगठन है, जिसका मुख्यालय हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है। यह संगठन कर्क व मकर रेखा के बीच स्थित राष्ट्रों को एक मंच पर लाएगा। ऐसे राष्ट्रों में धूप की उपलब्धता बहुलता में है। इस संगठन में ये सभी देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे।
Question 3:
If today is Monday 22 January 2020, then what will be the date and day 100 days from today?
यदि आज सोमवार 22 जनवरी 2020 है, तो आज से 100 दिन बाद कौन-सी तिथि और दिन होगा?
1 मई 2020, बुधवार 1 May 2020, Wednesday
1 मई 2020 सोमवार 1 May 2020, Monday
3 मई 2020 , गुरुवार 3 May 2020, Thursday
2 मई 2020 , बुधवार 2 May 2020, Wednesday
Question 4:
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
Who is the Chairman of the 16th Finance Commission?
अजय नारायण झा Ajay Narayan Jha
मनोज पांडा Manoj Panda
अरविंद पनगढ़िया Arvind Panagariya
अनीश शाह Anish Shah
कार्यकाल - 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक
Question 5:
Who was the Vice-President of the Constituent Assembly that wrote the Indian Constitution?
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे ?
एच सी मुखर्जी H.C. Mukherjee
राजेन्द्र प्रसाद Rajendra Prasad
जी दुर्गाबाई देशमुख G. Durgabai Deshmukh
जयपाल सिंह Jaipal Singh
भारतीय संविधान को लिखने वाली संविधान सभा में हरेन्द्र कुमार मुखर्जी को 11 दिसम्बर 1946 को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। जबकि राजेन्द्र प्रसाद संविधान सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।
Question 6:
8
2
5
10
Question 7:
हाल ही में माताबारी पेडा और रिग्नाई ( पचरा) वस्त्रों को जीआई टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ?
Recently Matabari Pera and Rignai (Pachra) clothes have got GI tag, they belong to which state?
त्रिपुरा Tripura
मिजोरम Mizoram
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
उत्तराखंड Uttarakhand
त्रिपुरा
Question 8:
_________ is a famous Kathak dancer.
_________एक प्रसिद्ध कथक नर्तक / नर्तकी हैं।
गीता चंद्रन Geeta Chandran
पद्मा सुब्रह्मण्यम Padma Subramaniam
जोसुला सीतारमैया Josula Sitaramayya
बिरजू महाराज Birju Maharaj
कथक भारत के आठ प्रमुख शास्त्रीय नृत्यों में से उत्तर भारत मुख्यतः उत्तर- प्रदेश का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है। प्रमुख कथक नर्तकों में से बिरजू महाराज का नाम अग्रगण्य है। बिरजू महाराज लखनऊ घराने के मुख्य प्रतिनिधियों में से एक हैं। इन्हें भारत के द्वितीय सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है।
Question 9:
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 का समापन समारोह कहाँ हुआ?
Where was the closing ceremony of the International Year of Millets held recently?
फ्रांस France
स्पेन Spain
इटली Italy
जर्मनी Germany
खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने रोम, इटली में स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष (आईवाईएम) 2023 का समापन समारोह आयोजित किया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मार्च 2021 में अपने 75वें सत्र में 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष घोषित किया था।
Question 10:
If a dairy mixes cow's milk which contains 10% fat with buffalo's milk which contains 20% fat, then the resulting mixture has fat (120/7)% of fat. What ratio was the cow's milk mixed with buffalo's milk?
कोई डेयरी गाय का दूध जिसमें वसा (फैट) का प्रतिशत 10% है, को भैंस के दूध के साथ मिलाती है जिसमें 20% वसा है तो परिणामी मिश्रण में वसा वसा का (120/7) % होता है। गाय का दूध किस अनुपात में भैंस के दूध के साथ मिलाया गया ?