What is the conical tent traditionally made of animal skin on wooden poles called?
लकड़ी के खंभों पर जानवरों के चमड़े से पारंपरिक रूप से बनाए जाने वाले शंक्वाकार / कोनिकल (conical) तम्बू को क्या कहते हैं?
स्टिल्ट Stilt
टोड़ा झोपड़ी Toda hut
टिपि Tipi
इग्लू Igloo
लकड़ी के खंभों पर जानवरों के चमड़े से पारम्परिक रूप से बनाये जाने वाले शंक्वाकार (Conical) तम्बू को 'टिपि' कहा जाता है। इग्लू में एस्किमो जनजाति रहती है।
Question 2:
What is per unit tax (or unit tax)?
प्रति इकाई कर (या यूनिट टैक्स) क्या है?
वह कर जो सरकार प्रति इकाई आयात खरीद पर लगाती है The tax that the government imposes on the purchase of per unit of import.
वह कर जो सरकार उत्पादन की प्रति इकाई बिक्री पर लगाती है। The tax that the government imposes on the sale of per unit of production.
वह कर जो कारखाना कुल इकाई आयात खरीद पर लगाता है। The tax that the factory imposes on the total unit import purchase.
वह कर जो कोई कारखाना उत्पादन की प्रति इकाई बिक्री पर लगाता है। The tax that a factory imposes on the sale of per unit of production.
एक इकाई कर (यूनिटटैक्स), प्रति इकाई उत्पादन की बिक्री पर सरकार द्वारा लगाया जाने वाला कर है।
जैसे- उत्पाद शुल्क
Question 3:
Warli folk painting is a form of folk art of which state?
वारली (Warli) लोक चित्रकारी किस राज्य की लोककला का एक रूप है?
महाराष्ट्र Maharashtra
राजस्थान Rajasthan
गुजरात Gujarat
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
वारली लोक चित्रकला एक प्राचीन भारतीय कला है जो महाराष्ट्र की जनजाति वारली द्वारा बनायी जाती है। यह कला वारली समुदाय के जीवन के मूल सिद्धांतों को प्रस्तुत करती है। इन चित्रों में मुख्यतः फसल पैदावार, ऋतु, शादी, जन्म और धार्मिकता को दर्शाया जाता है।
Question 4:
Who is the author of the book "To the Brink and Back: Indian 1991 Story"?
पुस्तक "टू द ब्रिंक एंड बैक : इंडियन 1991 स्टोरी" के लेखक कौन हैं?
जयराम रमेश Jairam Ramesh
ए. पी. जे. अब्दुल कलाम A. P. J. Abdul Kalam
सलमान रुश्दी Salman Rushdie
नटवर सिंह Natwar Singh
“टू द ब्रिंक एण्ड बैक : इण्डियन 1991 स्टोरी" के लेखक जयराम रमेश है, यह किताब नरसिंह राव और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के 1991 के आर्थिक नीति के महत्वपूर्ण परिवर्तन से सम्बन्धित है।
Question 5:
Which of the following potassium salts is a mineral supplement used to treat or prevent low blood potassium levels?
निम्नलिखित में से कौन-सा पोटैशियम लवण एक खनिज पूरक है, जिसका उपयोग रक्त में पोटैशियम के निम्न स्तरों के उपचार या रोकथाम के लिए किया जाता है?
पोटैशियम नाइट्रेट Potassium nitrate
पोटैशियम आयोडाइड Potassium iodide
पोटैशियम साइट्रेट Potassium citrate
पोटैशियम क्लोराइड Potassium chloride
पोटेशियम क्लोराइड (KCI) । पोटेशियम आयोडाइड (KI) : एक प्रकार का लवण, जिसका उपयोग थायरॉयड ग्रंथि को रेडियोधर्मीता से बचाने के लिए किया जा सकता है। पोटेशियम साइट्रेट (K3C6H5O7)। पोटेशियम नाइट्रेट (KNO3) I
Question 6:
In the year ........., Subhash Chandra Bose founded the Azad Hind Fauj.
सन ......... में, सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।
1941
1943
1940
1945
सुभाष चन्द्र बोस ने 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज का पुर्नगठन सिंगापुर में की थी । इन्होंने सिंगापुर में आजाद हिन्द की अस्थाई सरकार की नींव रखी। नेताजी ने हिन्दुस्तान को आजाद कराने के लिए गांधी बिग्रेड, सुभाष ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड तथा महिलाओं के लिए झाँसी ब्रिगेड गठित की। आजाद हिन्द फौज म्यांमार के रंगून प्रदेश को जीतते हुए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर गयी। 14 अगस्त, 1945 ई. को आत्मसमर्पण करने के बावजूद आजाद हिन्द फौज की सेना ने हार नहीं मानी।
Question 7:
16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?
Who is the Chairman of the 16th Finance Commission?
अरविंद पनगढ़िया Arvind Panagariya
मनोज पांडा Manoj Panda
अनीश शाह Anish Shah
अजय नारायण झा Ajay Narayan Jha
कार्यकाल - 1 अप्रैल 2026 से 31 मार्च 2031 तक
Question 8:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवें अक्षर समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
BEING : YVRMT :: PRIDE : KIRWV :: CLEAN : ?
GOVZP
XOWZM
XPVRM
XOVZM
Question 9:
In a code language, KEEN is written as PVVM, what is the code for PEAL in the same language?
किसी कूटभाषा में, KEEN को PVVM के रूप में लिखा जाता है, उसी भाषा में PEAL के लिए कोड क्या है?
KVZP
KVZM
KVZN
KVZO
Question 10:
Which number will come in place of question mark (?) in the following series?
निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?