Who is responsible for introducing Enfield rifles, which used greased cartridges, which became the immediate cause of the 1857 revolt?
एनफील्ड राइफल्स लाने के लिए कौन उत्तरदायी है, जिनमें चर्बी वाले कारतूसों का उपयोग होता था, 1857 विद्रोह का तात्कालिक कारण बना था ?
फ्रांसिस ग्रांट Francis Grant
हेनरी हार्डिंग Henry Hardinge
लार्ड विलियम बेंटिक Lord William Bentinck
कैप्टन हिअर्से Captain Hearsey
हेनरी हार्डिंग, वर्ष 1844 1848 तक भारत के गवर्नर द्रोह जनरल थे। इन्हें सेना के हथियार में इनफील्ड राइफल को शामिल जो करने के लिए जाना जाता है। यह राइफल ही 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण बना।
Question 2:
Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
2,10,30,68,?,222
110
103
120
130
Question 3:
In ∆ABC, AB = 8 cm. If the bisector of ∠A meets BC internally at D and BD = 6 cm and DC = 7.5 cm, then what is the value of CA?
∆ABC में AB = 8 सेंटीमीटर है। ∠A का समद्विभाजक आन्तरिक रूप से BC पर D पर मिलता है और BD = 6 सेंटीमीटर हो और DC = 7.5 सेंटीमीटर हो तो CA का मान क्या होगा?
10.5 सेंटीमीटर
12.5 सेंटीमीटर
10 सेंटीमीटर
12 सेंटीमीटर
Question 4:
हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Recently, Indian Oil Corporation Limited (IOCL) has signed an agreement with whom for the manufacturing of Lithium-ion cells?
पैनासोनिक एनर्जी Panasonic Energy
टाटा पावर Tata Power
हिंदुस्तान पेट्रोलियम Hindustan Petroleum
एनर्जी एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन Energy and Natural Gas Corporation
लिथियम-आयन बैटरियां ईवी और नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण प्रणालियों (renewable energy storage systems) दोनों में महत्वपूर्ण घटक हैं।
भारत सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, भारत का लक्ष्य 2030 तक सालाना 10 मिलियन से अधिक ईवी बेचने का है
Question 5:
Which of the following was the capital of the Magadh Empire?
निम्नलिखित में से कौन सी मगध साम्राज्य की राजधानी थी?
वैशाली Vaishali
राजगीर Rajgir
कौशांबी Kaushambi
उज्जैन Ujjain
मगध प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में से एक था । यह बौद्ध काल में उत्तर भारत का सबसे शक्तिशाली जनपद था। इसकी प्राचीन राजधानी राजगृह (राजगीर) या गिरिव्रज थी। कालांतर में मगध की राजधानी पाटलिपुत्र स्थानांतरित हुई। हालांकि शिशुनाग के शासनकाल में राजगीर (गिरिब्रज) के अतिरिक्त वैशाली नगर को भी दूसरी राजधानी बनाया गया था जो बाद में उसकी प्रधान राजधानी बन गई।
Question 6:
Pongal is a harvest festival dedicated to _______.
पोंगल, _______ को समर्पित एक शस्योत्सव है।
सूर्य देवता Surya Devta
गंगा देवी Ganga Devi
अग्नि देवता Agni Devta
सरस्वती देवी Saraswati Devi
पोंगल दक्षिण भारत विशेषकर तमिलनाडु के लोगों के द्वारा मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्यौहार है। दक्षिण भारत में लोग धान की फसल काटने के बाद खुशी मनाने के लिए यह त्यौहार मनाते है । यह सूर्य देवता को समर्पित एक शस्योत्सव है। तमिल कैलेंडर के अनुसार जब सूर्य 14 या 15 जनवरी को धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते है, तब यह दिन तमिल नववर्ष की पहली तारीख होती है। उत्तर भारत में इस दिन को मकर सक्रान्ति के नाम से जानते है,
Question 7:
In ∆ABC, AB = 8 cm. If the bisector of ∠A meets BC internally at D and BD = 6 cm and DC = 7.5 cm, then what is the value of CA?
∆ABC में AB = 8 सेंटीमीटर है। ∠A का समद्विभाजक आन्तरिक रूप से BC पर D पर मिलता है और BD = 6 सेंटीमीटर हो और DC = 7.5 सेंटीमीटर हो तो CA का मान क्या होगा?
12.5 सेंटीमीटर
10 सेंटीमीटर
10.5 सेंटीमीटर
12 सेंटीमीटर
Question 8:
S
W
R
Q
प्रश्न में दी गई आकृति के अवलोकन से स्पष्ट है कि ' N ' युक्त फलक के विपरीत 'S' युक्त फलक होगा।
Question 9:
D
C
B
A
उपर्युक्क आकृतियों में लगे नियम के अनुसार प्रश्नवाचक के स्थान पर आकृति B उपयुक्त आकृति है। अतः विकल्प d सही होगा।
Question 10:
In the year ........., Subhash Chandra Bose founded the Azad Hind Fauj.
सन ......... में, सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।
1943
1945
1941
1940
सुभाष चन्द्र बोस ने 1943 ई. में आजाद हिन्द फौज का पुर्नगठन सिंगापुर में की थी । इन्होंने सिंगापुर में आजाद हिन्द की अस्थाई सरकार की नींव रखी। नेताजी ने हिन्दुस्तान को आजाद कराने के लिए गांधी बिग्रेड, सुभाष ब्रिगेड, नेहरू ब्रिगेड तथा महिलाओं के लिए झाँसी ब्रिगेड गठित की। आजाद हिन्द फौज म्यांमार के रंगून प्रदेश को जीतते हुए भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवेश कर गयी। 14 अगस्त, 1945 ई. को आत्मसमर्पण करने के बावजूद आजाद हिन्द फौज की सेना ने हार नहीं मानी।