RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Warli folk painting is a form of folk art of which state?
वारली (Warli) लोक चित्रकारी किस राज्य की लोककला का एक रूप है?
Question 2:
Which of the following does not belong to the insect class?
निम्नलिखित में से कौन कीटवर्ग से संबंधित नहीं है?
Question 3:
In ∆ABC, AB = 8 cm. If the bisector of ∠A meets BC internally at D and BD = 6 cm and DC = 7.5 cm, then what is the value of CA?
∆ABC में AB = 8 सेंटीमीटर है। ∠A का समद्विभाजक आन्तरिक रूप से BC पर D पर मिलता है और BD = 6 सेंटीमीटर हो और DC = 7.5 सेंटीमीटर हो तो CA का मान क्या होगा?
Question 4:
Which of the following cells is not used in watches?
निम्नलिखित में से कौन से सेल का उपयोग घड़ियों में नहीं किया जाता है?
Question 5:
If today is Monday 22 January 2020, then what will be the date and day 100 days from today?
यदि आज सोमवार 22 जनवरी 2020 है, तो आज से 100 दिन बाद कौन-सी तिथि और दिन होगा?
Question 6:
Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
2,10,30,68,?,222
Question 7:
Out of four numbers the average of the first three is 16 and that of the last three is 15. If the last number is 21 then the first number is:
चार संख्याओं में से प्रथम तीन संख्याओं का औसत 16 है और अंतिम तीन संख्याओं का औसत 15 है। यदि अंतिम संख्या 21 है, तो प्रथम संख्या क्या है:
Question 8:
_________ is a famous Kathak dancer.
_________एक प्रसिद्ध कथक नर्तक / नर्तकी हैं।
Question 9:
If a dairy mixes cow's milk which contains 10% fat with buffalo's milk which contains 20% fat, then the resulting mixture has fat (120/7)% of fat. What ratio was the cow's milk mixed with buffalo's milk?
कोई डेयरी गाय का दूध जिसमें वसा (फैट) का प्रतिशत 10% है, को भैंस के दूध के साथ मिलाती है जिसमें 20% वसा है तो परिणामी मिश्रण में वसा वसा का (120/7) % होता है। गाय का दूध किस अनुपात में भैंस के दूध के साथ मिलाया गया ?
Question 10:
"The United Nations was formed not to take mankind to heaven, but to save humanity from hell." Whose statement is this?
"संयुक्त राष्ट्र का गठन मानव जाति को स्वर्ग में ले जाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को नर्क से बचाने के लिए किया गया था ।" यह कथन किसका है?