RRB NTPC (09 June 2024)

Question 1:

Which day in Indian history is celebrated as Swaraj Day?

भारतीय इतिहास में किस दिन को स्वराज दिवस के रूप में मनाया जाता है? 

  • 15 अगस्त, 1947 15 August, 1947

  • 14 अगस्त, 1947 14 August, 1947

  • 26 जनवरी, 1930 26 January, 1930

  • 26 जनवरी, 1950 26 January, 1950

Question 2:

"The United Nations was formed not to take mankind to heaven, but to save humanity from hell." Whose statement is this?

"संयुक्त राष्ट्र का गठन मानव जाति को स्वर्ग में ले जाने के लिए नहीं, बल्कि मानवता को नर्क से बचाने के लिए किया गया था ।" यह कथन किसका है? 

  • कोफ़ी ए अन्नान Kofi A. Annan

  • यू थांट U Thant

  • डैग हैमरस्कॉल्ड Dag Hammarskjold

  • कर्ट वॉल्डहाइम Kurt Waldheim

Question 3:

हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Recently, Indian Oil Corporation Limited (IOCL) has signed an agreement with whom for the manufacturing of Lithium-ion cells? 

  • टाटा पावर Tata Power

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम Hindustan Petroleum

  • पैनासोनिक एनर्जी Panasonic Energy

  •  एनर्जी एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन Energy and Natural Gas Corporation

Question 4:

Which of the following chemicals is used as a preservative to slow browning and discoloration in foods and beverages during processing, storage and distribution?

उपक्रम, भंडारण और वितरण के दौरान खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों में ब्राउनिंग और मलिनीकरण को धीमा करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा रसायन परिरक्षक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है? 

  • सल्फाइट्स Sulfites

  • नाइट्रस ऑक्साइड Nitrous oxide

  • क्लोरीन Chlorine

  • फॉस्जीन Phosgene

Question 5:

What is the ancient name of Iran?

ईरान का प्राचीन नाम क्या है? 

  • फारस Persia

  • सीलोन Ceylon

  • गाउल Gaul

  • मेसोपोटामिया Mesopotamia

Question 6:

______ of the Indian Constitution is related to Panchayats.

भारतीय संविधान का ______ पंचायतों से संबंधित है। 

  • भाग IX Part IX

  • भाग X Part X

  • भाग XI Part XI

  • भाग VIII Part VIII

Question 7:

_______ was the first metro railway of India, inaugurated by former Prime Minister of India Indira Gandhi.

_______ भारत की प्रथम मेट्रो रेलवे थी, जिसका उद्घाटन भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था । 

  • कोलकाता मेट्रो Kolkata Metro

  • मुम्बई मेट्रो Mumbai Metro

  • दिल्ली मेट्रो Delhi Metro

  • जयपुर मेट्रो Jaipur Metro

Question 8:

भारत ने विदेशी सितवे बंदरगाह को संचालित करने का अधिकार हासिल किया है, यह किस देश में है?

India has acquired the right to operate the overseas Sittwe port, in which country? 

  • कतर Qatar

  • श्रीलंका Sri Lanka

  •  म्यांमार Myanmar

  • ईरान Iran

Question 9:

What is the common name of Parthenium hysterophorus ?

पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस (Parthenium hysterophorus) का सामान्य नाम क्या है ? 

  • लॉन ग्रास Lawn grass

  • लेमन ग्रास Lemon grass

  • हॉर्स ग्रास Horse grass

  • केरोट ग्रास Carrot grass

Question 10:

भारत की AI पर आधारित पहली हिंदी फिल्म का नाम क्या है।

What is the name of India's first Al-based Hindi film ? 

  • इराह Irah

  • जिराह Jirah

  • यामामोटो Yamamoto

  • येमो Yemo

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit