RRB NTPC (09 June 2024)

Question 1:

Which one of the following is not an alkaline earth metal?

निम्नलिखित में से कौन-सी एक क्षारीय मृदा धातु नहीं है? 

  • Be 

  • Ca

  • Na

  •  Mg

Question 2:

Rearrange the jumbled letters in such a way that a meaningful English word is formed and then choose the option which is different from the other options.

अव्यवस्थित अक्षरों को इस प्रकार से पुनर्व्यवस्थित करें, जिससे सार्थक अंग्रेजी शब्द बन जाए और फिर ऐसा विकल्प चुने जो अन्य विकल्पों से भिन्न हो।

  • CHIN

  • TERME

  • TILER

  • EEFT

Question 3:

In ∆ABC, AB = 8 cm. If the bisector of ∠A meets BC internally at D and BD = 6 cm and DC = 7.5 cm, then what is the value of CA?

∆ABC में AB = 8 सेंटीमीटर है। ∠A का समद्विभाजक आन्तरिक रूप से BC पर D पर मिलता है और BD = 6 सेंटीमीटर हो और DC = 7.5 सेंटीमीटर हो तो CA का मान क्या होगा?

  • 12 सेंटीमीटर

  • 12.5 सेंटीमीटर

  • 10 सेंटीमीटर

  • 10.5 सेंटीमीटर

Question 4:

Who is the author of the book "To the Brink and Back: Indian 1991 Story"?

पुस्तक "टू द ब्रिंक एंड बैक : इंडियन 1991 स्टोरी" के लेखक कौन हैं? 

  • नटवर सिंह Natwar Singh

  • सलमान रुश्दी Salman Rushdie

  • ए. पी. जे. अब्दुल कलाम A. P. J. Abdul Kalam

  • जयराम रमेश Jairam Ramesh

Question 5:

If the mean of five observations x, x + 3, x + 4, x + 6 and x + 7 is 11, then the mean of the last three observations will be:

यदि पांच प्रेक्षणों x, x +3, x + 4, x + 6 तथा x + 7 का माध्य 11 है, तो अंतिम तीन प्रेक्षणों का माध्य होगा:

  • 13

  • 12

  • 19

  • 12.67

Question 6: RRB NTPC (09 June 2024) 4

  • 9/5

  • 8/5

  • 11/5

  • 1/5

Question 7:

In which of the following years was the Delhi Land Reforms Act promulgated?

निम्नलिखित में से किस वर्ष दिल्ली भूमि सुधार अधिनियम प्रवर्तित हुआ था ? 

  • 1951 

  • 1954

  • 1953 

  • 1956 

Question 8:

Who is responsible for introducing Enfield rifles, which used greased cartridges, which became the immediate cause of the 1857 revolt?

एनफील्ड राइफल्स लाने के लिए कौन उत्तरदायी है, जिनमें चर्बी वाले कारतूसों का उपयोग होता था, 1857 विद्रोह का तात्कालिक कारण बना था ? 

  • फ्रांसिस ग्रांट Francis Grant

  • लार्ड विलियम बेंटिक Lord William Bentinck 

  • कैप्टन हिअर्से Captain Hearsey

  • हेनरी हार्डिंग Henry Hardinge

Question 9: RRB NTPC (09 June 2024) 6

  • 333.33W

  • 166.67W

  • 266.67W

  • 133.3W

Question 10:

Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.

उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवें अक्षर समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।

BEING : YVRMT :: PRIDE : KIRWV :: CLEAN : ?
 

  • XOVZM

  • XOWZM

  • XPVRM

  • GOVZP

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.