RRB NTPC (09 June 2024)
Question 1:
Question 2:
Ankit introduces Sheela as the only sister of his son's grandfather. How is Sheela related to Ankit?
अंकित ने शीला का अपने बेटे के दादा की एकमात्र बहन के रूप में परिचय करवाया। शीला अंकित से कैसे संबंधित है?
Question 3:
Choose the number which can come in place of question mark (?) in the following series.
उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नचिन्ह (?) के स्थान पर आ सकती है।
2,10,30,68,?,222
Question 4:
हाल ही में माताबारी पेडा और रिग्नाई ( पचरा) वस्त्रों को जीआई टैग मिला है, यह किस राज्य से संबंधित है ?
Recently Matabari Pera and Rignai (Pachra) clothes have got GI tag, they belong to which state?
Question 5:
Question 6:
कथन : Statement :
(1) कुछ चूहे, बाघ हैं। Some rats are tigers.
(2) सभी बिल्लियाँ, बाघ हैं। All cats are tigers.
निष्कर्ष : Conclusion :
I. कुछ बाघ बिल्लियाँ हैं। Some tigers are cats.
II. कुछ बाघ चूहे हैं। Some tigers are rats.
Question 7:
हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लिथियम-आयन सेल के निर्माण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
Recently, Indian Oil Corporation Limited (IOCL) has signed an agreement with whom for the manufacturing of Lithium-ion cells?
Question 8:
A person purchases 40 items at ₹ 10 each. He sells a part of them at 25% profit and the remainng at 10% loss. The net profit is 4% in this transaction. The number of items he sold at a loss, is:
एक व्यक्ति ₹10 प्रति वस्तु के हिसाब से 40 वस्तुएं खरीदता है। वह इसमें से कुछ वस्तुएं 25% के लाभ पर और बाकी वस्तुएं 10% की हानि पर बेच देता है। इस लेन-देन में उसे कुल 4% का लाभ होता है। उसके द्वारा हानि उठाकर बेची गई वस्तुओं की संख्या ज्ञात करें।
Question 9:
What is the fluid matrix filled in the cell called?
कोशिका में भरे जाने वाले तरल पदार्थ मैट्रिक्स को क्या कहते हैं ?
Question 10:
Select the option that has the same relationship with the fifth letter-cluster as the second letter-cluster has with the first letter-cluster, and the fourth letter-cluster has with the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवें अक्षर समूह से वही संबंध है, जो दूसरे अक्षर-समूह का पहले अक्षर-समूह से है, और चौथे अक्षर-समूह का तीसरे अक्षर-समूह से है।
BEING : YVRMT :: PRIDE : KIRWV :: CLEAN : ?